0

अभ्यास मंडल इंदौर के कार्यकर्ताओं ने ली शपथ: मानव अधिकार के मूल में है जीवन, सम्मान, स्वतंत्रता और स्वाभिमान – Indore News

मानवाधिकार के संरक्षण की शपथ लेते सदस्य

मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अभ्यास मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए स्वप्निल व्यास ने कहा स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार एक मानव अधिकार है। 2021 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने प्रस्ताव अपनाया था,

.

मीटिंग में शामिल प्रबुद्धजन

सचिव डॉ. माला सिंह ठाकुर ने कहा जीवन, सम्मान, स्वतंत्रता और स्वाभिमान यही मानव अधिकार के मूल हैं। पिछले 65 वर्षों से अभ्यास मंडल अपनी गतिविधियों के माध्यम से शहर और समाज के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इनके संरक्षण का कार्य कर रहा है। मानवाधिकार के संरक्षण की शपथ अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने दिलाई, वहीं कार्यक्रम में वैशाली खरे, शफी शेख, मुरली खंडेलवाल, नारायण पाटीदार, नेताजी मोहिते, द्वारका मालवीय, आदित्य सिंह सेंगर, ईशान श्रीवास्तव, यान्यासिंह सिसोदिया, साधना नरवरिया, सुषमा केवट, ललित नागर, मानवी यादव, निशा परमार, रहिस सिंह सहित विधि के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

#अभयस #मडल #इदर #क #करयकरतओ #न #ल #शपथ #मनव #अधकर #क #मल #म #ह #जवन #सममन #सवततरत #और #सवभमन #Indore #News
#अभयस #मडल #इदर #क #करयकरतओ #न #ल #शपथ #मनव #अधकर #क #मल #म #ह #जवन #सममन #सवततरत #और #सवभमन #Indore #News

Source link