0

एक से भले दो! Lava फ‍िर ला रही दो डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन, इस दिन लॉन्‍च होगा Blaze Duo 5G

भारतीय स्‍मार्टफोन ब्रैंड लावा (Lava) डुअल डिस्‍प्‍ले वाला एक और फोन लॉन्‍च करने जा रहा है। कंपनी ने अक्‍टूबर में Lava Agni 3 को पेश किया था, जिसके बैक में कैमरा मॉड्यूल पर एक छोटा डिस्‍प्‍ले था। वैसी ही कुछ पेशकश अब Lava Blaze Duo 5G में मिलने वाली है। फोन को 16 दिसंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। खास बात है कि इसका डुअल डिस्‍प्‍ले भी एक एमोलेड पैनल होगा। फोन को 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह सेगमेंट में पहला फोन होगा, जो डुअल डिस्‍प्‍ले के साथ आएगा।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, Blaze Duo 5G में 1.58 इंच का सेकंडरी एमोलेड डिस्‍प्‍ले होगा, जो लावा Agni 3 5G के 1.74 इंच वाले सेकंडरी डिस्‍प्‍ले से छोटा होगा। इस डिस्‍प्‍ले का इस्‍तेमाल कॉल रिसीव करने, नोटिफ‍िकेशंस देखने और कई रोजाना इस्‍तेमाल में आने वाली चीजों के लिए किया जा सकेगा।  

Lava Blaze Duo में 6.67 इंच का डिस्‍प्‍ले मिलने वाला है। वह एक कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले होगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 7025 प्रोसेसर की ताकत होगी। इसमें 6 और 8 जीबी रैम दी जाएगी। इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी होगा। 

Lava Blaze Duo में मिलेगा 64 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा, जोकि एक सोनी सेंसर होगा। साथ में एक और कैमरा होगा, जिसकी अभी जानकारी नहीं है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 5 हजार एमएएच की बैटरी फोन में होगी, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा और दो कलर ऑप्‍शंस में आ सकता है। फोन की सेल एमेजॉन पर होगी। फोन की कीमत का खुलासा भी उसी दिन होगा। खास यह है कि लावा के अलावा अभी किसी ब्रैंड ने इस सेगमेंट डुअल डिस्‍प्‍ले फोन लॉन्‍च नहीं किया है और अबतक ऐसी तैयारी दिखाई भी नहीं दी है। हालांकि यहां एक सवाल यह है कि एक और डुअल स्‍क्रीन फोन लॉन्‍च करने की जरूरत है क्‍या?
 

Source link
#एक #स #भल #द #Lava #फर #ल #रह #द #डसपल #वल #समरटफन #इस #दन #लनच #हग #Blaze #Duo
2024-12-10 13:09:27
[source_url_encoded