0

लाल सिंह चड्ढा के फेलियर से टूट गए थे आमिर: करीना ने कहा- दिल से बनाई गई थी फिल्म, एक्टर को बताया लीजेंड

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आई थीं। यह आमिर खान की कमबैक फिल्म थी और उन्हें यकीन था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी साबित होगी। लेकिन रिलीज के बाद लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हाल ही में करीना कपूर ने बताया कि लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस फेलियर का आमिर खान पर कितना असर पड़ा था।

‘फिल्म के फेलियर के बाद टूट गए थे आमिर खान’

करीना कपूर खान हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की राउंडटेबल चर्चा में शामिल हुईं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस फेलियर से उनके को-स्टार आमिर खान को इतना बुरा लगा था कि वो टूट गए थे। करीना कपूर ने आमिर खान की तारीफ करते हुए उन्हें लीजेंड बताया।

‘आमिर ने पूछा था- तू बात तो करेगी न मुझसे’

एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज के बाद आमिर से मिलने का किस्सा सुनाया, जहां उन्होंने मजाक में एक्ट्रेस से कहा था- ‘पिक्चर नहीं चली हमारी न’, तू बात तो करेगी ना मुझसे? उस वक्त मैं आमिर की उदासी को समझ गई थी।’ इसके अलावा करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा में अपने किरदार रूपा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि रूपा ने मेरे लिए जो किया है, वह शायद एक सिंघम अगेन भी नहीं कर सकती।’

दिल से बनाई गई थी फिल्म- करीना

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने उनके किरदार रूपा को बहुत खूबसूरती से लिखा था। एक्ट्रेस ने समझाया कि लाल सिंह चड्ढा को कमर्शियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह नहीं, बल्कि पूरे दिल से बनाया गया था। उन्होंने कहा- ‘हर किसी ने पूरी मेहनत की थी और हमने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म सिर्फ 500 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी। यह फिल्म कहानी की सच्चाई के बारे में थी।’

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंसी का पता चला

फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग के दौरान करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था। जब उन्होंने आमिर को यह खबर दी, तब तक फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग हो चुकी थी। उस वक्त आमिर खान ने करीना कपूर को सपोर्ट किया, जिससे वह बहुत खुश हुई थीं। आमिर ने करीना कपूर से कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए खुश हूं। हम तुम्हारा इंतजार करेंगे और फिल्म को साथ में पूरा करेंगे।’

एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले भी की थी आमिर की तारीफ

करीना कपूर ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित चौथे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर की तारीफ करते हुए कहा था- ‘मैं आज भी आमिर से बहुत कुछ सीखती हूं, मेरे लिए वो सबसे बड़े फिल्म स्टार हैं, इंडस्ट्री में उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी है।’

आमिर खान के साथ कई फिल्मों में किया है काम

करीना कपूर ने आमिर की तारीफ करते हुए आगे कहा था- ‘अब तक जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है उनमें आमिर खान बेस्ट को-एक्टर हैं।’ करीना कपूर ने आमिर के साथ थ्री इडियट, लाल सिंह चड्ढा और तलाश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे उनकी तलाश, गजनी और दिल चाहता है जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#लल #सह #चडढ #क #फलयर #स #टट #गए #थ #आमर #करन #न #कह #दल #स #बनई #गई #थ #फलम #एकटर #क #बतय #लजड
2024-12-11 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkareena-kapoor-shares-that-aamir-was-broken-by-the-failure-of-lal-singh-chaddha-134099363.html