दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल
दक्षिण कोरिया की पुलिस ने राष्ट्रपति कार्यालय पर छापा मारा है। यह कार्रवाई राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के तहत की गई है। राष्ट्रपति पर मार्शल लॉ लगाने के संबंध में विद्रोह के आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक अभी तक राष्ट्रपति सून को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही उनसे पूछताछ की गई है।
बता दें कि विशेष जांच दल ने आपराधिक जांच के मामले में राष्ट्रपति कार्यालय, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी, सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस एजेंसी और नेशनल असेंबली सुरक्षा सेवा पर कार्रवाई की है। जांच दल ने जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि यह मामला देश की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ा है और इसकी गहन जांच जारी है।
दक्षिण कोरिया में हुआ क्या था?
राष्ट्रपति यून सुक-योल ने 3 दिसंबर को देश में ‘आपात मार्शल लॉ’ लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने विपक्ष पर संसद पर हावी होने, उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखने और देश विरोधी गतिविधियों के साथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। इसके कुछ घंटों बाद, संसद ने घोषणा को निष्प्रभावी करने के लिए मतदान किया था, जिसमें नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वोन शिक ने घोषणा की थी कि सांसद ‘‘लोगों के साथ मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।’’
यह भी पढ़ें-
‘जैसा पुरानी सरकार के साथ हुआ, वही तुम्हारे साथ भी होगा’, नेतन्याहू ने किसे दी ये चेतावनी?
युद्ध और गंभीर बीमारी का खतरा, होंगी कई बड़ी घटनाएं? 2025 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी
Latest World News
Source link
#दकषण #करय #क #रषटरपत #करयलय #म #पलस #क #रड #मरशल #ल #लकर #मच #महसगरम #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/south-korean-police-raids-presidential-office-over-martial-law-report-2024-12-11-1097125