0

कटनी में आठ महीने की बच्ची जिंदा जली: धूप सेंकने के लिए मां ने खटिया पर सुलाया, खेल-खेल में दो बच्चों ने भूसे में लगाई, खटिया सहित बच्ची जलकर हुई खाक – Katni News

आठ महीने की बच्ची जिंदा जली, राजू कुशवाहा के तीन बच्चों में सबसे छोटी थी सोनिया

कटनी के माधवनगर थाने की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक हादसा हुआ। आठ महीने की मासूम बच्ची खटिया सहित जलकर खाक हो गई। बच्ची की मां ने उसकी मालिश करने के बाद ठंड से राहत के लिए उसे खेत में खटिया पर धूप सेंकने के लिए लैटाया था। इसी बीच, खे

.

भूसे में आग तेजी से फैली और खटिया तक पहुंच गई, जिससे मासूम सोनिया (8 माह) खटिया सहित जलकर खाक हो गई। बच्ची के पिता राजू कुशवाहा, जो खेत में काम कर रहे थे, बच्ची की रोने की आवाज सुनकर दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, बच्ची पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के बाद मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

मालिश के बाद खटिया पर लिटाई थी बच्ची

राजू कुशवाहा ने बताया कि वह कटनी जिले के बांधा-इमलाज गांव का निवासी है। परिवार के भरण-पोषण के लिए वह शहर आकर झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता के तीन एकड़ खेत को अधिया पर लेकर खेती करता है। राजू और उसकी पत्नी रजनी कुशवाहा के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटी बेटी सोनिया थी। सोमवार सुबह रोज की तरह रजनी ने सोनिया की मालिश की और उसे खटिया पर लिटाकर धूप सेंकने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद रजनी घर के काम-काज में व्यस्त हो गई और राजू खेत में काम करने चला गया।

बच्चों के खेल में लगी आग

सोनिया के पास उसके दो छोटे भाई-बहन खेल रहे थे। खेल-खेल में उन्होंने चूल्हे के पास से माचिस की डिब्बी उठाई और पास के भूसे में आग लगा दी। खेत में धान की कटाई के बाद बची पराली और भूसे में आग तेजी से फैल गई और खटिया तक पहुंच गई।

बचाने में असफल रहे माता-पिता

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसके पिता राजू दौड़े और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बच्ची को बचाया नहीं जा सका। आग बुझाने के प्रयास में राजू का हाथ भी झुलस गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

#कटन #म #आठ #महन #क #बचच #जद #जल #धप #सकन #क #लए #म #न #खटय #पर #सलय #खलखल #म #द #बचच #न #भस #म #लगई #खटय #सहत #बचच #जलकर #हई #खक #Katni #News
#कटन #म #आठ #महन #क #बचच #जद #जल #धप #सकन #क #लए #म #न #खटय #पर #सलय #खलखल #म #द #बचच #न #भस #म #लगई #खटय #सहत #बचच #जलकर #हई #खक #Katni #News

Source link