Meizu की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Meizu 22 अगले साल यानी 2025 में मार्केट में पेश की जा सकती है। कुछ समय पहले टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस सीरीज को लेकर अपडेट दिया था। अब एक और पॉपुलर टिप्स्टर Smart Pikachu ने खुलासा किया (via) है कि सीरीज अगले साल लॉन्च की जा सकती है जिसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट कंपनी दे सकती है। पुरानी सीरीज की तरह इसके फोन भी व्हाइट पैनल के साथ आ सकते हैं।
टिप्स्टर ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीरीज में दो तरह के स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च कर सकती है। एक मॉडल कॉम्पेक्ट साइज में पेश किया जा सकता है। जबकि एक मॉडल बड़े फ्लैट डिस्प्ले में पेश किया जा सकता है। यानी कि छोटे और कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन चाहने वाले यूजर्स को भी कंपनी ध्यान में रखकर चल रही है।
दोनों ही मॉडल्स में इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स आने की संभावना है। कंपनी AI फीचर्स पर भी फोकस रखेगी। कथित तौर पर कंपनी इस बार कैमरा पर फोकस करने वाली है। यह एडवांस इमेजिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर भी काम रही है।
डिस्प्ले फीचर्स भी फोकस में रहेंगे जिसके लिए कंपनी OLED पैनल फोन में दे सकती है। स्टैंडर्ड वर्जन में 1.5K रिजॉल्यूशन मिल सकता है जबकि Pro मॉडल्स में 2K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि कंपनी Meizu 22 सीरीज की घोषणा कब तक करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Meizu #समरटफन #सरज #इस #धस #परससर #क #सथ #म #हग #लनच #फचरस #लक
2024-12-11 05:02:05
[source_url_encoded