शाजापुर में कोतवाली पुलिस ने बेरछा रोड पर स्थित मंडलोई वेयर हाउस के संचालक नरेंद्र मंडलोई के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को वेयर हाउसिंग द्वारा कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारी नवीन जादम को मंडलोई वेयर हाउस पर गेहूं की छनाई एवं सेग्रीगेशन कार्य के लिए भेजा गया था। उक्त कर्मचारी ने मंडलोई वेयरहाउस में पहुंच कर देखा। यहां गेहूं की बोरियां रिकाॅर्ड से कम मिलीं। स्टेक के ऊपर कपूर मिला। कुछ बोरियां जली हुई हालत में मिलीं। वहीं, गोदाम के अंदर से धुआं निकलता दिखा।
उक्त कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इस पर सिविल सप्लाई कॉपोर्रेशन के केन्द्र प्रभारी, हम्माल, परिवहनकर्ता, शाखा के अन्य कर्मचारी मंडलोई वेयरहाउस पर गए। अधिकारियों द्वारा गोदाम स्थल का मौका मुआयना किया गया। यहां गेहूं से भरे बोरों को हटाकर आग को बुझाया गया।
इसके पश्चात पंचनामा बनाकर गोदाम में भंडारित गेहूं का भौतिक सत्यापन किया गया। रिकाॅर्ड के अनुसार गोदाम में गेहूं की 6765 बोरियां रखी थीं, लेकिन वहां 1112 बोरियां ही मिलीं। कुछ गेहूं बिखरे ढेर के रूप में पाया गया।
इस प्रकार गोदाम में 5603 बोरे कम मिले। उक्त गोदाम में गेहूं कम होने व आगजनी की घटना देखते हुए ऐसा लग रहा है कि गोदाम संचालक द्वारा शासकीय गेहूं में अमानत में खयानत कर जानबुूझकर आग लगाई गई है। शासकीय गेहूं के 5603 बोरे कम होने के लिए गोदाम संचालक जिम्मेदार है।
#मडलई #वयर #हउस #सचलक #क #खलफ #कस #शजपर #म #जन #बझकर #बरय #म #लगई #आग #सटक #भ #चर #गन #कम #मल #shajapur #News
#मडलई #वयर #हउस #सचलक #क #खलफ #कस #शजपर #म #जन #बझकर #बरय #म #लगई #आग #सटक #भ #चर #गन #कम #मल #shajapur #News
Source link