0

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों का आंदोलन: तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कर रहे स्थाई कैडर बनाने की मांग – Bhopal News

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मुख्यालय के कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर हैं। मंगलवार को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और स्थाई कैडर बनाने की मांग की। उनका कहना है कि 30 वर्ष से कर्मचारी स्थाई कैडर बनाने की मांग कर रहे हैं और सरका

.

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पहले भी विभाग के अधिकारियों और प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को ज्ञापन एवं पत्र सौंपे गए हैं, लेकिन फाइल ही चल रही है, कोई निर्णय नहीं हो रहा है। जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अब जब तक मांग पूरी नहीं होगी लंच टाइम में विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी चलती रहेगी।

इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राम कुंडल सेन, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ विभागीय समिति के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, लघु वेतन कर्मचारी संघ के विभागीय समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू के साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

#नरमद #घट #वकस #परधकरण #क #करमचरय #क #आदलन #ततय #एव #चतरथ #शरण #क #करमचर #कर #रह #सथई #कडर #बनन #क #मग #Bhopal #News
#नरमद #घट #वकस #परधकरण #क #करमचरय #क #आदलन #ततय #एव #चतरथ #शरण #क #करमचर #कर #रह #सथई #कडर #बनन #क #मग #Bhopal #News

Source link