32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामंथा रूथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की है। इस बीच सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
2025 को लेकर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में आने वाले साल 2025 के लिए वृषभ, कन्या और मकर राशियों के लिए प्रिडिक्शन वाली एक पोस्ट शेयर किया है।
साल 2021 में नागा चैतन्य से एक्ट्रेस का हुआ था तलाक
लॉयल और लविंग पार्टनर चाहती हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, 2025 में इन राशियों वाले लोगों की लाइफ में काफी कुछ हो सकता है। ये साल उनके लिए बिजी रहेगा और इसमें वो काफी पैसा भी कमाएंगे। वहीं, पोस्ट की चौथी लाइन में लिखा है कि इन्हें एक लॉयल और लविंग पार्टनर मिलेगा और कई बड़े लक्ष्य पूरे होंगे। एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- आमीन।
2025 में लॉयल और लविंग पार्टनर चाहती हैं एक्ट्रेस
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों का तलाक हो गया।
एक्ट्रेस ने साल 2017 में की थी नागा चैतन्य से शादी
वरुण धवन के साथ आई थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार वरुण धवन के साथ सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था। ये वेब सीरीज अमेरिकन सीरीज सिटाडेल का हिंदी वर्जन थी। इसके ओरिजनल वर्जन में प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था। सामंथा की ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 6 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी और सामंथा ने सारे स्टंट इसमें खुद ही परफॉर्म किए थे।
Source link
#सल #म #लयल #और #लवग #परटनर #चहत #ह #समथ #सशल #मडय #पर #शयर #कय #पसट #कपशन #म #एकटरस #न #लख #आमन
2024-12-11 11:19:45
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsamantha-wants-a-loyal-and-loving-partner-in-the-upcoming-year-actress-shares-post-on-instagram-134104135.html