5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनोट ने बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कहा कि 99 परसेंट शादी में पुरुषों की गलती होती है।
इस केस का रिव्यू तो होना ही चाहिए, साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी चाहिए।
अगर लोग शादी को एक धंधा बना लेंगे, तो दिक्कत होगी। अतुल सुभाष से करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था। ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए।
जो उनकी सैलरी थी, वो उससे तीन गुना चार गुना ज्यादा प्रोवाइड करा रहे थे। फिर भी उनसे और पैसों की मांग की जा रही थी। जिसके प्रेशर में उन्होंने सुसाइड किया।
वे बुधवार को संसद के बाहर मीडिया से बात कर रही थीं।
एक्ट्रेस ने कहा ऐसे केस के लिए बने अलग बॉडी
ऐसे केस से देश शॉक्ड है: कंगना एक्ट्रेस ने आगे कहा- देश शॉक्ड है। सुभाष का वो वीडियो दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है। लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है।
एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उसे नहीं झुठला सकते।
बिहार के अतुल ने बेंगलरु में आत्महत्या की बिहार के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।
अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी। अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है।
Source link
#कगन #बल #परसट #शद #म #परष #क #गलत #हत #अतल #सभष #ससइड #क #वडय #दखकर #दश #शकड #ह #य #वडय #दल #दहलन #वल
2024-12-11 12:45:48
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkangana-ranaut-spoke-on-atul-subhash-suicide-case-said-men-are-at-fault-in-99-percent-of-marriages-134104455.html