अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर भिंड के संस्कृति मैरिज गार्डन में गीता जयंती उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान भगवान कृष्ण द्वारा गीता में दिए
.
कार्यक्रम में गीता के व्यावहारिक जीवन में उपयोग और महत्व पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान भिंड के एसडीएम हर नारायण शर्मा, सीएमओ यशवंत वर्मा, गीता प्रतिष्ठान के जिला प्रभारी विष्णु शर्मा सहित अलग-अलग धर्मगुरु, अधिकारी और वरिष्ठजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
पुरुषोत्तम योग का पाठ और जीवन को दिशा
भगवद् गीता के 15वें अध्याय पुरुषोत्तम योग का पाठ किया गया और श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से जुड़े विचार प्रस्तुत किए गए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने गीता के संदेश को व्यावहारिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अखिलेश शर्मा ने स्वामी गजानन को शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन भगवद् गीता की आरती के साथ किया गया।
कार्यक्रम में शामिल शहरवासी।
#भड #म #गत #जयत #महतसव #मनय #गय #गत #क #उपदश #क #जवन #म #उतरन #क #सकलप #लय #Bhind #News
#भड #म #गत #जयत #महतसव #मनय #गय #गत #क #उपदश #क #जवन #म #उतरन #क #सकलप #लय #Bhind #News
Source link