नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (11 दिसंबर) अपनी पॉपुलर सेडान कैमरी का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को सिर्फ एक फीचर लोडेड वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 48 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है।
नई टोयोटा कैमरी की कीमत अपने पिछले मॉडल से 1.83 लाख रुपए ज्यादा है, जिसकी कीमत 46.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर सेडान बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है। भारत में टोयोटा कैमरी का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से है।
कैमरी का ये नौवां जनरेशन मॉडल है, इसे नए डिजाइन, नया इंटीरियर लेआउट, नए कंफर्ट फीचर्स, अपडेटेड पावरट्रेन और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कार में नेक्सट-जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम है, जिससे कंपनी का दावा है कि 25kmpl का माइलेज मिलेगा।
एक्सटीरियर : 18-इंच अलॉय व्हील न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को कंपनी की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और इसका लुक काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसमें एंगुलर सी-शेप्ड डीआरएल के साथ पतली एलईडी हेडलाइट, शार्प बोनट क्रीज और बंपर पर एयर डक के साथ बड़ी ड्यूल-टोन ग्रिल दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और साइड से यह काफी हद तक पहले जैसी ही है। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है और इनके बीच में ‘कैमरी’ बैजिंग दी गई है। इसकी बूट लिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ ‘टोयोटा’ लोगो दिया गया है और रियर बंपर के नीचले हिस्से पर ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे रग्ड लुक देते हैं।
Source link
#नय #जनरशन #टयट #कमर #भरत #म #लनच #कमत #लख #अपडटड #सडन #म #25kmpl #क #मइलज #और #ADAS #फचर #सकड #सपरब #स #मकबल
2024-12-11 14:19:28
[source_url_encoded