0

रीवा में MLA अभय मिश्रा को अजय सिंह की नसीहत-: पार्टी लाइन से हटकर बयान ना दें; बोले-मेरे रिश्तेदार को 999 में हवाई का टिकट नहीं मिला – Rewa News

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल बुधवार को रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। महिला सुरक्षा, किसान और अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने रीवा में बुधवार शाम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रे

.

रीवा में अजय सिंह राहुल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार, किसान के साथ वादा खिलाफी, प्रदेश में बिगड़ता लॉ इन ऑर्डर, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर विधानसभा के पहले दिन 16 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ शंखनाद करेगी। पूरे प्रदेश के लोगों के साथ घेराव और धरना प्रदर्शन भी करेगी।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 16 दिसम्बर को बड़े प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। विधानसभा के सामने बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में एक साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।

युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा, लेकिन कॉन्क्लेव हो रहे हैं

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है। किसानों को कहा था खेती को लाभ का धंधा बना देंगे। खेती लाभ का धंधा तो बना नहीं, लेकिन आज किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रही है। किसानों की समस्याओं का कोई हल नहीं हो रहा। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। कॉन्क्लेव पर कॉन्क्लेव हो रहे हैं। आश्वासन भी दिए जा रहे हैं। कहा जाता है की नौकरी मिलेगी, लेकिन मिलती नहीं। महिलाओं के साथ अत्याचार और दुराचार हो रहा है। महिलाएं गुमशुदा हो रहीं हैं और उनके साथ बलात्कार हो रहे है। चुनाव का समय आता है तो तीन हजार देने का वादा करते हैं, लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चला गया।

अभय मिश्रा के बयान पर बोले अजय सिंह राहुल

उन्होंने कहा कि ईवीएम में जादू है। चुनाव से पहले कांग्रेस का माहौल होता है, लेकिन परिणाम कुछ अलग होते हैं। अभय मिश्रा के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के समर्थन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है। पार्टी लाइन से बाहर किसी भी व्यक्ति को नहीं बोलना चाहिए। चाहे मैं रहूं या फिर पार्टी का अन्य कोई व्यक्ति। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग 70 साल की बात करते हैं। 70 साल पहले देश में सुई नहीं बनती थी। अगर भारत में रॉकेट बनाया गया तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उसका लोकार्पण भी किया होगा।

मध्य प्रदेश पर 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। हर व्यक्ति पर 60 हजार रुपए का कर्ज है। जनता का पैसा कहा उपयोग किया जा रहा पता ही नहीं। अन्य राज्यों के लोग क्राइम कर मध्य प्रदेश में शरण लेते हैं। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। इन सभी बातों को लेकर 16 दिसम्बर को घेराव और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

999 में हवाई टिकट नहीं मिली

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रीवा से हवाई सफर करने के सवाल पर हंसते हुए कहा कि मेरे हिम्मत नहीं होती रीवा में हवाई जहाज चढ़ने की। 999 में तो टिकट मिल नहीं रही। हमारे एक रिश्तेदार ने टिकट लिया था, लेकिन 999 में नहीं मिली।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frewa%2Fnews%2Fajay-singhs-advice-to-mla-abhay-mishra-in-rewa-134104887.html
#रव #म #MLA #अभय #मशर #क #अजय #सह #क #नसहत #परट #लइन #स #हटकर #बयन #न #द #बलमर #रशतदर #क #म #हवई #क #टकट #नह #मल #Rewa #News