0

6 हेक्टेयर शासकीय भूमि को मुक्त कराया: जमीन पर कर ली थी फसल की बुवाई, प्रशासन ने जेसीबी चलाया – Harda News

जिले की हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पांचातलाई में एक व्यक्ति के सालों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसको प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

.

एसडीएम कुमार शानू देवड़िया के निर्देशन में तहसील हंडिया के पटवारी हल्का नंम्बर सात के अंतर्गत आने वाले ग्राम इडरवा की 6 हेक्टेयर शासकीय भूमि जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोई गई थी, इस फसल को जेसीबी के माध्यम से नष्ट करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

डिप्टी कलेक्टर शिवांगी बघेल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान हंडिया तहसीलदार आशीष मिश्रा और थाना प्रभारी अमित भावसर के अलावा राजस्व व पुलिस की टीम मौजूद थी। तहसीलदार ने बताया कि पटवारी रिपोर्ट में लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति के कब्जा करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर सरकारी भूमि पर बोई गई फसल को नष्ट कर कब्जा लिया गया है।

#हकटयर #शसकय #भम #क #मकत #करय #जमन #पर #कर #ल #थ #फसल #क #बवई #परशसन #न #जसब #चलय #Harda #News
#हकटयर #शसकय #भम #क #मकत #करय #जमन #पर #कर #ल #थ #फसल #क #बवई #परशसन #न #जसब #चलय #Harda #News

Source link