0

IPL से पहले ही पंजाब किंग्स के 21 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 300 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले रन – India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/SURYANSH SHEDGE
सूर्यांश शेडगे और सूर्यकुमार यादव

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खरीदे गए। इस दौरान कुछ ऐसे गुमनाम खिलाड़ियों पर भी बोली लगी जिनके नाम से क्रिकेट फैंस ज्यादा परिचित नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन गुमनाम खिलाड़ियों में से कितने खिलाड़ी IPL 2025 में धमाका करने में कामयाब होते हैं। वैसे तो IPL 2025 में अभी वक्त है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अगले सीजन का इंतजार करने से पहले ही T20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल, भारत में इस समय T20 क्रिकेट की धूम मची हुई है। भारतीय क्रिकेट के कई बड़े सितारे इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 23 नवंबर को आगाज हुआ था और अब टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए 4 में से 3 टीमें तय हो चुकी हैं। बड़ौदा और मध्य प्रदेश के अलावा मुंबई की टीम भी अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

मुंबई ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

मुंबई ने रोमांचक अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुंबई ने चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। मुंबई की इस जीत में अजिंक्य रहाणे का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 45 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। हालांकि रहाणे की ये पारी बेकार चली जाती अगर मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और पंजाब किंग्स का बल्लेबाज डेथ ओवर्स धुआंधार पारी नहीं खेलता।

आखिरी 4 ओवरों में हुई तूफानी बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्फ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद 4 विकेट पर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे और अब टीम को जीत के लिए 29 गेंदों पर 65 रनों की दरकार थी। ऐसे में टीम को जीत दिलाने का जिम्मा शिवम दुबे और पंजाब किंग्स में शामिल हुए सूर्यांश शेडगे ने संभाला। 

21 साल के सूर्यांश ने मचाई तबाही

आखिरी के 4 ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 60 रनों की दरकार थी। इन 4 ओवरों में सूर्यांश शेडगे ने 300 के स्ट्राइक रेट से महज 12 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले। इस दौरान सूर्यांश के बल्ले से 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के निकले। इस तरह मुंबई ने 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। सूर्यांश का एक छक्का तो इतना गगनचुंबी रहा कि वह स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। इस तरह 30 लाख रुपए में पंजाब किंग्स में शामिल हुए इस 21 साल के बल्लेबाज ने IPL से पहले ही धुआंधार पारी से फैंस का दिल जीत लिया। 

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#IPL #स #पहल #ह #पजब #कगस #क #सल #क #बललबज #न #मचई #तबह #क #सटरइक #रट #स #ठक #डल #रन #India #Hindi
[source_link