0

अवैध बालू मंडी में रेत कारोबारियों के बीच विवाद: मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पिता-पुत्र को डंडों और बेल्ट से पीटा – Satna News

सतना के सोहावल बायपास पर अवैध रूप से चल रही रेत मंडी में रेत कारोबारियों के बीच हुए विवाद में पिता-पुत्र की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। दो दिन में पिता-पुत्र के बीच मारपीट की यह दूसरी घटना है।

.

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल मोड़ पर पिछले काफी समय से चल रही अवैध बालू मंडी में बुधवार को रेत कारोबारियों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। इस लगभग 20 से लोगों ने मिलकर रामनिवास उर्फ दादू लाल यादव (53) पिता जुड़ावन यादव और उसके बेटे मनीष यादव (24) के साथ जमकर मारपीट की। हमलावरों ने पिता-पुत्र को बेल्ट, लाठी-डंडों और रॉड से पीटा। जब वे बचने के लिए भागने लगे तो उन्हें खदेड़ कर मारा गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

18-20 लोगों ने की मारपीट

घायलों ने बताया कि वे ट्रक में बालू लाकर बेचने का काम करते हैं। उनका ट्रक सोहावल बाईपास पर खड़ा होता है, जहां से बालू बेच दी जाती है। दो दिन पहले उनके ट्रक की बालू का खरीदार आया था। तभी दद्दू सिंह और उमेश चौधरी वहां आ गए और ग्राहक को यह कह कर भड़काने लगे कि ट्रक में बालू कम है। जब इस पर हम लोगों ने ऐतराज जताया, तो दद्दू और उमेश ने मारपीट की थी। इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई थी।

इस घटना के बाद बुधवार को दद्दू और उमेश अपने साथ 18-20 अन्य लोगों को लेकर आए और मारपीट करने लगे। इस घटना की सूचना भी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fdispute-between-sand-traders-in-illegal-sand-market-134105156.html
#अवध #बल #मड #म #रत #करबरय #क #बच #ववद #मरपट #क #रपरट #दरज #करन #पर #पतपतर #क #डड #और #बलट #स #पट #Satna #News