0

शिव पुराण कथा के पहले निकली कलश यात्रा: 17 दिसंबर तक ग्राम डाभियाखेड़ा में होगा आयोजन – Burhanpur (MP) News

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम डाभियाखेड़ा में बुधवार शाम शिव पुराण कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवतियां, बालिकाएं आदि शामिल हुई, जो सिर पर कलश रखकर चलीं। गांव में 11 से 17 दिसंबर तक संगीतमय भव्य दिव्य शिव महापुर

.

प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक दिलीप महाराज वृंदावन धाम जलगांवकर द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। इस दौरान निकली कलश यात्रा में गांव के सुदर्शन पाटिल, विकास पाटिल, लक्ष्मण कोल्हे, सागर बोरसे, रमेश पांचपोले, रविंद्र सावले, चंद्रकांत कोल्हे आदि भी मौजूद थे।

#शव #परण #कथ #क #पहल #नकल #कलश #यतर #दसबर #तक #गरम #डभयखड़ #म #हग #आयजन #Burhanpur #News
#शव #परण #कथ #क #पहल #नकल #कलश #यतर #दसबर #तक #गरम #डभयखड़ #म #हग #आयजन #Burhanpur #News

Source link