0

पुलिस ने की कार्रवाई: आश्रम के महंत को डिजिटल अरे​स्ट कर 71 लाख की ठगी, 4 गिरफ्तार – Ujjain News

उज्जैन के रामकृष्ण मिशन आश्रम नानाखेड़ा के महंत के साथ 71 लाख की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस व सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं। ये सभी इंदौर के निवासी हैं।

.

12 नवंबर को एक महिला ने महंत को कॉल किया था। उसने खुद को सेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर की मुंबई शाखा में कार्यरत बताया। महिला ने महंत से कहा कि उनके नाम व नंबर से बुक ड्रग पार्सल सीबीआई जांच में लिए हैं। आप चाहें तो अंधेरी थाने में ​शिकायत दर्ज करा दें।

महिला ने ऑनलाइन थाने काे जोड़ने का नाटक भी किया। आरोपियों ने महंत को स्काइप एप डाउनलोड कराया और यश बैंक में 59 लाख व आईसीआईसीआई बैंक के धंधुका शाखा खाते में 12 लाख ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने इस मामले में महेश फतेचंदानी, मयंक सेन, सतवीर व यश को गिरफ्तार किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fashrams-headman-was-digitally-arrested-and-swindled-of-rs-71-lakh-4-arrested-134107788.html
#पलस #न #क #कररवई #आशरम #क #महत #क #डजटल #अरसट #कर #लख #क #ठग #गरफतर #Ujjain #News