अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई, पेट-स्कैन, लाइनैक और ब्रेकी-थेरेपी की सुविधा नए साल से शुरू हो जाएगी। इस संबंध में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। डिप्ट
.
मरीजों को राहत देने के लिए जरूरी मशीनें जल्द ही काम करने लगेंगी। जिला और कैंसर अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया तेज करने के लिए भी कहा गया है। डिप्टी सीएम ने मॉनिटरिंग सिस्टम को और सख्त बनाने के निर्देश दिए ताकि उपकरण समय पर इंस्टॉल हो सकें।
वहीं दवाइयों और मेडिकल कंज्यूमेबल की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी हालत में दवाइयों की कमी का सामना नहीं करना चाहिए। समीक्षा बैठक में ट्रांसफर पोर्टल को लेकर भी चर्चा हुई। इसे और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए ताकि कर्मचारियों को ट्रांसफर प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संदीप यादव और आयुक्त तरुण राठी और हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल ने सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
अब क्या बदलेगा?
- जिला अस्पतालों में हाईटेक मशीनें।
- दवाइयों की कमी पर पक्का इंतजाम।
- कर्मचारियों के ट्रांसफर में पारदर्शिता।
#जलद #खरदग #आधनक #उपकरण #नए #सल #स #सभ #मडकल #कलज #म #ह #सकग #एमआरआई #सट #सकन #Bhopal #News
#जलद #खरदग #आधनक #उपकरण #नए #सल #स #सभ #मडकल #कलज #म #ह #सकग #एमआरआई #सट #सकन #Bhopal #News
Source link