ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ कार्यवाहक हवलदार देवेंद्र सिंह मीणा के एक मैसेज से हड़कंप मच गया है। एसआई दीपांकर गौतम की हत्या के कुछ महीने बाद देवेंद्र ने एसपी आदित्य मिश्रा को वॉट्सएप पर धमकीभरा मैसेज कर टीआई को भी उनके पास भेजने की धमकी दी है।
.
हवलदार ने लिखा “मेरी बिना गलती के अब्सेंट डाली, मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा, शायद ऊपर जाएगा अब यह (सिटी टीआई वीरेंद्र धाकड़)। आपका एक दो स्टार वाला (स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (टीआई) उसके पास जाएगा। धाकड़, गौतम के पास जाएगा फाइनल रिजल्ट। इसके बाद एसपी ने हवलदार को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि हवलदार देवेंद्र सिंह मीणा के संबंध में टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने गैरहाजिरी की रिपोर्ट भेजी थी। इसकी जानकारी हवलदार मीणा को हुई तो उसने पहले तो एसपी आदित्य मिश्रा को धमकीभरा वॉट्सएप किया, जिसमें नाम लिखे बिना टीआई वीरेंद्र धाकड़ को सीधे-सीधे हत्या की धमकी दी है।
इसके साथ ही वीरेंद्र सिंह धाकड़ को भी उनके मोबाइल पर मैसेज कर स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहना, अर्थात जान से मारने की धमकी दी है। टीआई ने इस पूरे मामले से एसपी मिश्रा को अवगत कराया है।
यहां बता दें, पिछले महीनों में एसआई दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कार से कुचलकर कर दी थी। अब हवलदार ने टीआई को धमकी दी है। इस धमकी भरे मैसेज को एसपी ने गंभीरता से लिया है।
एसपी ने एसडीओपी को जांच सौंपी, 7 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा
एसपी ने अपने आदेश में कहा कि देवेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते वरिष्ठ अधिकारियों से वॉट्सएप पर अनर्गल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता की है। मैसेज के माध्यम से धमकी देकर कदाचरण का परिचय दिया। इससे इन्हें निलंबित किया जाता है। एसपी ने ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर से प्राथमिक जांच कर 7 दिन में प्रतिवेदन मांगा है। इस पूरे मामले काे लेकर जांच के बाद हवलदार को बर्खास्त करने की कार्रवाई हो सकती है।
#हवलदर #क #एसप #क #मसज #एसआई #ऊपर #गय #अब #टआई #भ #वह #जएग #biaora #News
#हवलदर #क #एसप #क #मसज #एसआई #ऊपर #गय #अब #टआई #भ #वह #जएग #biaora #News
Source link