राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने ब्यावरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक ने टीआई को धमकीभरा मैसेज भेजा था, इसके बाद उस पर यह कार्रवाई की गई है। मैंसेज में लिखा था कि दो स्टार वाला एसआई दीपांकर गौतम ऊपर जा चुका है, अब तीन स्टार वाला भी उसके पास जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 12 Dec 2024 08:30:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Dec 2024 08:36:17 AM (IST)
HighLights
- गैरहाजिरी लगाने पर प्रधान आरक्षक ने भेजा मैसेज।
- एसआई दीपांकर गौतम की पहले हो चुकी है हत्या।
- मैसेज में लिखा टीआई का हाल भी एसआई जैसा होगा।
नवदुनिया न्यूज, ब्यावरा, राजगढ़। ब्यावरा शहर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा निलंबित कर दिया। यह निलंबन हवलदार मीणा द्वारा एसपी और टीआई वीरेंद्रसिंह धाकड़ के मोबाइल पर अनर्गल बात कर अनुशासनहीन संदेश करने पर किया गया है।
जिसमें लिखा कि मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी लगा दी। मुझे बहुत दुख हो रहा। शायद ऊपर जाएगा अब यह, आपका एक दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा।
जान से मारने की धमकी
धाकड़ अब गौतम के पास जाएगा, यह फाइनल लेख लिया जाए। आरक्षक ने सीधे तौर पर टीआई वीरेंद्रसिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी, जिसमें कहा कि इसका हश्र भी दीपांकर गौतम जैसा ही होगा।
एसपी ने बताया कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक देवेंद्रसिंह मीणा विभाग में रहते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित की है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी देकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। इन्ही तथ्य को मद्देनजर प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसआई दीपांकर गौतम की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि एसआई दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी। एसआई को कार को कुचल दिया गया था। अब प्रधान आरक्षक द्वारा टीआई को किए गए इस मैसेज को एसपी ने गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frajgarh-head-constable-sent-a-message-to-ti-police-si-died-now-next-number-is-three-star-police-officer-8372129
#परधन #आरकषक #न #टआई #क #भज #मसज.. #द #सटर #वल #ऊपर #चल #गय #अब #तन #सटर #वल #भ #वह #जएग