0

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का ऐसा खराब प्रदर्शन – India TV Hindi

Image Source : AP
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के खराब प्रदर्शन से डूब रही पाकिस्तानी टीम की लुटिया।

पाकिस्तान की टीम का साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में बेहद खराब प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है, जिसमें उन्हें इस साल अभी 2 और मुकाबले इस फॉर्मेट में खेलने हैं। अब तक पाकिस्तान की टीम ने इस साल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 9 में ही जीत हासिल हुई है जबकि 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उनके 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं, जो रन बनाने के बावजूद टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जिसमें सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला। जहां बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो वहीं मोहम्मद रिजवान 74 रनों की पारी के बावजूद टीम को 11 रनों की हार से बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके।

पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी बन रही हार का सबसे बड़ा कारण

टी20 फॉर्मेट में मौजूदा समय में जहां अधिकतर टीमें अपने टॉप ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाजों को शामिल करती हैं जो सिर्फ 10 गेंदों की अंदर ही मैच की गति और रुख दोनों को पलटने की क्षमता रखता है। वहीं पाकिस्तानी टीम की तरफ देखा जाए तो इसके पूरी तरह से विपरीत देखने को मिलता है क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी से पहले 6 ओवर्स में इतनी धीमी बल्लेबाजी देखने को मिलती है जो पाकिस्तानी टीम को मुकाबले में काफी पीछे कर देती है। साल 2023 से टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग टीम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें टॉप-5 बाबर और मोहम्मद रिजवान दोनों का कम से कम 250 रन बनाने के मामले में सबसे कम स्ट्राइक रेट देखने को मिलता है। दोनों ही प्लेयर्स ने साल 2023 से टी20 इंटरनेशनल में 124 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन पहले 6 ओवर्स में बनाए हैं।

ऐसा रहा है दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड

साल 2023 से टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें बाबर ने 26 मैचों में खेलते हुए 333 रन तो बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 120.2 का देखने को मिला है। वहीं मोहम्मद रिजवान को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तानी लिमिटेड ओवर्स टीम के मौजूदा कप्तान ने साल 2023 से अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इसमें उनका औसत तो पावरप्ले में 42.78 का रहा है और 385 रन भी बनाए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट सिर्फ 123.8 का देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत को मिला ‘दुश्मन’ का साथ, अपनी ही टीम की कलई खोलने में लगा ये ऑस्ट्रेलियाई

SMAT: बंगाल, UP और सौराष्ट्र का सपना टूटा, सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, जानिए पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News



Source link
#बबर #आजम #और #महममद #रजवन #क #ऐस #खरब #परदरशन #India #Hindi
[source_link