नर्मदांचल में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में सुबह ओस की बूंदे जम रही हैं। सुबह का मौसम काफी सुहावना नजर आ रहा है। पचमढ़ी में तापमान भी 3 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.8 से बढ़कर 3.4 डिग्री पह
.
पचमढ़ी में 1.6 डिग्री और नर्मदापुरम में 2.1 डिग्री चढ़ा पारा पिछले 24 घंटे में तापमान बढ़ा है। पचमढ़ी में गुरुवार को रात का तापमान 3.4 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि एक दिन पहले 1.8 डिग्री पहुंच गया था। नर्मदापुरम में 10.7 डिग्री दर्ज हुआ है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा था।
गेहूं को ठंड से फायदा
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से गेहूं का सबसे ज्यादा फायदा होगा। जिले में गेहूं का रकबा 2 लाख 40 हजार हेक्टेयर है। चने का रकबा 80 हजार हेक्टेयर है। कृषि उप संचालक जेआर हेडाऊ ने बताया कि दिसंबर में अब कड़ाके की ठंड पड़ी है। यह ठंड गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए बहुत अच्छी है।
#नरमदचल #म #कडक #क #ठड #जर #सरद #हवए #चलन #क #अलरट #पचमढ #म #डगर #त #नरमदपरम #म #डगर #चढ #पर #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदचल #म #कडक #क #ठड #जर #सरद #हवए #चलन #क #अलरट #पचमढ #म #डगर #त #नरमदपरम #म #डगर #चढ #पर #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link