श्योपुर के पाली रोड इलाके में संचालित मानसिंह पैलेस में बुधवार रात करीब 10 बजे बारातियों के बीच डीजे पर गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया। दोनों गुटों के बीच मारपीट और गाली-गलौज हुई। इस बीच एक युवक अपनी कार को लेकर तेज रफ्तार से पेरिस गेट पर पहुंचा और
.
दरअसल, मान सिंह पैलेस में शहर के तोनंगरिया परिवार में शादी विवाह का कार्यक्रम था। जैसे ही बारात मैरिज गार्डन के पास पहुंची वैसे ही डीजे बैंड पर गाना चेंज करने की बात पर बारातियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर गाली गलौच और हाथापाई हुई। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग दोनों गुटों को मानते रहे और बड़ी मुश्किलों से उन्होंने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों गुटों को मनाया तब जाकर शादी के कार्यक्रम हो पूरे हुए। अब इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#डज #पर #गन #बदलन #क #लकर #हआ #ववद #शयपर #म #बरतय #म #जमकर #हई #हथपई #और #गलगलज #ढई #घट #तक #चल #हगम #Sheopur #News
#डज #पर #गन #बदलन #क #लकर #हआ #ववद #शयपर #म #बरतय #म #जमकर #हई #हथपई #और #गलगलज #ढई #घट #तक #चल #हगम #Sheopur #News
Source link