जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला इंदौर(Indore Crime News) के ढक्कन वाला कुआं का बताया जा रहा है। बुधवार की रात फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट संभव ठाकुर(18) यहां चाय पीने आया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने संभव को सिगरेट पिलाने कहा लेकिन उसने मना कर दिया। सिगरेट न पिलाने की बात पर वो व्यक्ति आग बबूला हो गया और चाकू से संभव के चेहरे पर हमला कर फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हालत में संभव को अस्पताल ले गए।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस ने पीड़ित के परिजन को फोन लगाकर मामले(Indore Crime News) की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित का भाई शरद ठाकुर अस्पताल पंहुचा। शरद ठाकुर ने चाकू मारने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।
Source link
#सगरट #पलन #स #मन #करन #यवक #क #पड़ #महग #अजञत #शखस #न #चक #स #कय #हमल #indor #Refusal #give #cigarette #unknown #person #attacked #knife
https://www.patrika.com/indore-news/in-indor-refusal-to-give-cigarette-unknown-person-attacked-with-knife-19226588