बुरहानपुर में अवैध गौवंश तस्करी वाला ट्रक पेड़ से टकराया।
बुरहानपुर जिले के असीरगढ़-नेपानगर मार्ग अवैध गौवंश की तस्करी वाला ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। हादसा गुरुवार सुबह पर कबीट नाले के पास हुआ, जिसमें 3 पशुओं की मौत हो गई, वहीं कई पशु घायल हो गए।
.
सूचना मिलते ही निम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी और पेड़ के नीचे दबे पशुओं का बाहर निकाला गया। टीआई राहुल कामले ने बताया कि अवैध गौवंश की तस्करी के इस वाहन में ठूंस-ठूंसकर गोवंश भरे हुए थे। चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दबे पशुओं का बाहर निकाला गया।
अक्सर गोवंश तस्करी की शिकायतें मिलती है
स्थानीय लोगों ने बताया कि, बुरहानपुर के महाराष्ट्र से सटे होने के चलते अकसर जिले में गोवंश तस्करी की शिकायतें मिलती है। पुलिस विभाग अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले अब तक कुछ आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
#बरहनपर #म #अवध #गवश #तसकर #वल #टरक #दरघटनगरसत #पशओ #क #मत #कई #घयल #वहन #चलक #फरर #तलश #म #जट #पलस #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #अवध #गवश #तसकर #वल #टरक #दरघटनगरसत #पशओ #क #मत #कई #घयल #वहन #चलक #फरर #तलश #म #जट #पलस #Burhanpur #News
Source link