गुरुवार को डिंडौरी जिले की अमरपुर मंडल अध्यक्ष को छोड़कर शेष 11 मंडल अध्यक्षों के नाम की लिस्ट निर्वाचन अधिकारी राजेश पांडेय ने जारी की है।
.
मंडलों में निर्वाचन के बाद प्राप्त मतों के आधार पर समनापुर मंडल के शिवराम राजपूत, गाड़ासरई मंडल राजेश्वर साहू, बजाग मंडल से सुशील यादव, करंजिया मंडल से लक्ष्मी प्रसाद दरकेश, गोपालपुर मंडल से वर्षा कुशराम, डिंडौरी मंडल से आशीष वैश्य, सक्का मंडल से अनिल साहू, मेहदवानी मंडल से सुदामा बर्मन, मानिकपुर मंडल से हिरेंद्र मरावी, शाहपुर मंडल से अंकित गुप्ता, शहपुरा मंडल से भजन चक्रवर्ती के नाम लिस्ट में जारी किए गए है।
अमरपुर मंडल अध्यक्ष के नाम को लेकर अभी क्लियर नहीं हुआ है। कुछ दिनों बाद अलग से मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। सक्का मंडल अध्यक्ष अनिल साहू का पूर्व मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा, लक्ष्मण ठाकुर, परसराम नागेश, सुशील राय, सुधीर तिवारी, पारस राम पराशर सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
डिंडौरी मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य।
#भजप #न #जर #क #मडल #अधयकष #क #लसट #डडर #स #आशष #वशय #और #सकक #स #अनल #सह #बन #मडल #अधयकष #Dindori #News
#भजप #न #जर #क #मडल #अधयकष #क #लसट #डडर #स #आशष #वशय #और #सकक #स #अनल #सह #बन #मडल #अधयकष #Dindori #News
Source link