0

इंस्टाग्राम पर नाबालिग ने हथियार के साथ पोस्ट की फोटो: बरोठा पुलिस ने दी सख्त हिदायत, पोस्ट को डिलीट कराया – Dewas News

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट की थी फोटो।

सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर अशांति फैलाने वाले नाबालिग बालक को बरोठा पुलिस ने गुरुवार को सख्त हिदायत देते हुए पोस्ट को डिलीट करवाया। साथ ही नागालिग बालक को परिजन के सुपुर्द कर दिया।

.

बरोठा थाना पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धारदार चाकू के साथ आपत्तिजनक पोस्ट की थीं। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से ये पुलिस के संज्ञान में आयी। साइबर सेल देवास के माध्यम से नाबालिग बालक की पहचान कर थाने बुलाकर इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करवाया गया। साथ ही उसे सख्त हिदायत दी गई कि कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट न करें, इस प्रकार की गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं। समझाईश देकर नाबालिग बालक को परिजनों के सुपुर्द कर रवाना किया गया।

#इसटगरम #पर #नबलग #न #हथयर #क #सथ #पसट #क #फट #बरठ #पलस #न #द #सखत #हदयत #पसट #क #डलट #करय #Dewas #News
#इसटगरम #पर #नबलग #न #हथयर #क #सथ #पसट #क #फट #बरठ #पलस #न #द #सखत #हदयत #पसट #क #डलट #करय #Dewas #News

Source link