0

विदिशा में वन विभाग की कार्रवाई का विरोध: सहरिया आदिवासियों ने कांग्रेस के साथ सौंपा ज्ञापन, पट्टे दिए जाने की मांग – Vidisha News

सहरिया आदिवासियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जिले के मेहंदीपुर गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में सहरिया आदिवासियों ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में वन विभाग की कार्रवाई का विरोध जताया गया है और सहरिया आदिवास

.

विदिशा के मेहंदीपुर बस्ती में रहने वाले सहरिया आदिवासी परिवारों की जमीनों पर वन विभाग द्वारा खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाया गया, वन विभाग वहा नर्सरी बना रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई के विरोध में आदिवासी परिवार के सदस्य विदिशा पहुंचे और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

सहरिया आदिवासियों की इस समस्या को उठाते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि एक और जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहरिया आदिवासी को उनके घर पर पहुंचकर सुविधा दे रहे हैं तो यहां प्रशासन इन नियमों की अनदेखी करते हुए उन्हें बेघर करने पर तुला है। बताया गया कि वर्षों से सहरिया आदिवासी रह रहे हैं, उसके बाद भी उनकी जमीनों पर प्रशासन द्वारा इस प्रकार से कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर से वन विभाग की कार्रवाई को रोकने और आदिवासियों को यथावत रखने की मांग बात कहते हुए पट्टे उपलब्ध कराए जाए।

उन्होंने कहा कि मांगे नहीं माने जाने पर 17 दिसंबर को वन विभाग के खिलाफ में आंदोलन किया जाएगा और वन विभाग का घेराव किया जाएगा।

#वदश #म #वन #वभग #क #कररवई #क #वरध #सहरय #आदवसय #न #कगरस #क #सथ #सप #जञपन #पटट #दए #जन #क #मग #Vidisha #News
#वदश #म #वन #वभग #क #कररवई #क #वरध #सहरय #आदवसय #न #कगरस #क #सथ #सप #जञपन #पटट #दए #जन #क #मग #Vidisha #News

Source link