मुनि विनम्र सागर जी, निस्वार्थ सागर जी, निसर्ग सागर जी एवं क्षुल्लक हीरक सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 13 दिसंबर को महावीर जिनालय संगम नगर में होगा।
.
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि मुनि संघ प्रातः 7 बजे लीड्स एनक्लेव कॉलोनी से विहार कर छोटा बांगड़दा होते हुए प्रातः 8 बजे महावीर जिनालय, संगम नगर पहुंचेगा । मुनिश्री के प्रवचन जिनालय प्रांगण पर होंगे।
संगम नगर जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव राकेश सेठी, मनोज जैन, अमित सिंघई, सतीश जैन, कमलेश सिंघई, राजेश गंगवाल आदि ने सभी समाज जनों से इस मंगल अगवानी में सम्मिलित हो का निवेदन किया है।
#मन #वनमर #सगरज #महरज #क #मगल #परवश #सगम #नगर #म #दसबर #क #मनशर #क #ससघ #हग #अगवन #महवर #जनलय #म #हग #परवचन #Indore #News
#मन #वनमर #सगरज #महरज #क #मगल #परवश #सगम #नगर #म #दसबर #क #मनशर #क #ससघ #हग #अगवन #महवर #जनलय #म #हग #परवचन #Indore #News
Source link