0

अब पोर्टल संपदा 2.0 में घर बैठे कर सकेंगे दस्तावेजों का पंजीयन – Sagar News

ई-पंजीयन एवं ई-मुद्रांक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के नवीन संस्करण 2.0 में लोग अब घर बैठे निर्धारित दस्तावेजों का पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए विभागीय पोर्टल https://sampada.mpigr.gov.in पर कोई भी व्यक्ति स्वयं पंजीकृत होकर अपने दस्तावेज का पंजीयन या ई-स्ट

.

अब दस्तावेजों के पंजीयन के लिए कार्यालय आने या सेवा प्रदाता की सेवाएं लेने की जरूरत नहीं रही। संपदा 2.0 पोर्टल में पंजीयन कार्य करने वाले पक्षकारों की आधार बेस्ड ई-केवायसी होगी। इसमें पेन कार्ड का सत्यापन आयकर विभाग के इंटीग्रेटेड सिस्टम पर आधारित होगा। संपत्ति की पहचान यूनिक आईडी से की जा सकेगी।

संपत्ति की जियो मैपिंग के आधार पर ही गाइडलाइन दर निर्धारित होगी। इस आधार पर स्वत: ही संपत्ति का मूल्यांकन हो जाएगा। सॉफ्टवेयर में ऑटोमेटिक प्रारूप आधारित लेखन की व्यवस्था है। शुल्कों के भुगतान के लिए संपदा वॉलेट है। सभी भुगतान साइबर ट्रेजरी या संपदा वॉलेट से सिंगल क्लिक से हो सकते हैं।

दस्तावेजों के निष्पादन की प्रक्रिया डिजिटल हस्ताक्षर आधारित है। ई-हस्ताक्षर के साथ ऑटोमेटिकली पक्षकारों का फोटो अटैच होने संबंधित प्रबंध भी सॉफ्टवेयर में है। चयनित दस्तावेजों के लिए फेसलेस पंजीयन का विकल्प भी है। पंजीयन कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।

एक पोर्टल पर तीन तरह के विकल्प

पोर्टल में पंजीकरण के लिए 3 विकल्प पारंपरिक रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर, फेसलेस पंजीयन और रिमोट पंजीयन उपलब्ध हैं। लोग पंजीयन के लिए सुविधा अनुसार कार्यालय में आने के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। फेसलेस और रिमोट पंजीयन में एआई आधारित वीडियो केवाईसी से प्रत्येक पक्षकार की पहचान एवं लाइवनेस चैक की जा सकती है।

सभी स्व-घोषणाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। नॉन असिस्टेड विकल्प की स्थिति में ऑनलाइन प्रेजेन्टेशन होता है। दस्तावेजों के इलेक्ट्रॉनिकल प्रेजेन्टेशन, वर्चुअल फाइनल करने और कार्रवाई के प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी की सुविधा भी दी गई है। पंजीयन, स्लॉट बुकिंग के लिए असिस्टेड विकल्प की स्थिति में वर्चुअल इंटरेक्शन और स्लॉट आरक्षण की सुविधा है। पंजीयन, रिटर्न, रिफ्यूजल की सुविधा भी इलेक्ट्रॉनिकली उपलब्ध है।

#अब #परटल #सपद #म #घर #बठ #कर #सकग #दसतवज #क #पजयन #Sagar #News
#अब #परटल #सपद #म #घर #बठ #कर #सकग #दसतवज #क #पजयन #Sagar #News

Source link