0

ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल-11: अश्विन की जगह खेल सकते हैं सुंदर; प्रसिद्ध या आकाश बन सकते हैं तीसरे पेसर

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस मैच में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ उतर सकती हैं।

स्टोरी में जानिए दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11…

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश कम इस मैच में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मैच में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे। शुभमन गिल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत और नंबर-6 रोहित होंगे। तीसरे मैच से पहले खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में इसी ऑर्डर में बैटिंग की थी।

सुंदर की हो सकती है वापसी एडिलेड में भारत के इकलौते स्पिनर रविचंद्रन अश्विन थे, हालांकि उन्हें इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है। एड‍िलेड टेस्ट में अश्व‍िन ने पहली पारी में 18 ओवर में 53 रन देकर महज 1 विकेट हास‍िल किया। वहीं बल्ले से दोनों पार‍ियों में उनके 29 रन निकले।

भारत के लिए ब्रिस्बेन में मौजूदा स्क्वॉड के ऋषभ पंत, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर फिफ्टी लगा चुके हैं। सुंदर के नाम यहां एक मैच की दो पारियों में 84 रन हैं। सुंदर के होने से टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का भी ऑप्शन मिलेगा और भारत की बल्लेबाजी में भी गहराई रहेगी।

सुंदर और अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा भी विकल्प हैं। लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए सुंदर प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, दूसरे ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी होंगे, जो बैट से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

प्रसिद्ध-आकाश में तीसरे पेसर की जंग उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 2 पेसर्स होंगे। इस दोनों को छोड़ दें तो बॉलिंग ऑलराउंडर हर्ष‍ित राणा ने एड‍िलेड टेस्ट में निराश किया था। उन्हें दोनों ही पार‍ियों में एक भी विकेट नहीं मिला। साथ ही वह दोनों ही पारियों में अपना खाता तक नहीं खोल सके थे। ऐसे में हो सकता है कि हर्ष‍ित गाबा टेस्ट में बाहर बैठे। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप भी दावेदार हैं।

ग्राफिक में देखिए भारत की पॉसिबल-11

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हो सकता है तीसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है। हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से एडिलेड टेस्ट में नहीं खेल सके थे। हेजलवुड की वापसी होती है तो स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर जाना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#बरसबन #टसट #क #लए #भरत #क #पसबल11 #अशवन #क #जगह #खल #सकत #ह #सदर #परसदध #य #आकश #बन #सकत #ह #तसर #पसर
[source_link