न्यूयॉर्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तारीख- 4 दिसंबर, जगह- अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर
मिडटाउन मेन होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के बाहर CEO ब्रायन थॉम्पसन (50 साल) की पीठ में एक नकाबपोश शख्स ने गोली मार दी। जब यह पता चला कि मृतक अमेरिकी की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर का CEO था तो हड़कंप मच गया।
पुलिस ने हादसे के 5 दिन बाद आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम लुइजी मैंगियोन है जिसकी उम्र 26 साल है। लेकिन चौकाने वाली बात है कि इस आरोपी को अमेरिका में बेशुमार समर्थन मिल रहा है। लोग उसे रॉबिनहुड की तरह पेश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग उसकी मुस्कान और सिक्स पैक एब्स की तरफ कर रहे हैं। इतनी ही नहीं बल्कि उसे बचाने के लिए लोगों ने करोड़ों रूपए जमा कर लिए हैं। कई वेबसाइट्स मैंगियोन से जुड़े सामान भी बेच रही हैं।
दूसरी तरफ लोग मृतक ब्रायन के लिए नफरत से भरे पोस्ट कर रहे हैं। न्यूयॉर्क की दीवारों ब्रायन की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें वांटेड लिखा गया है। आखिर ऐसी क्या बात है कि एक हत्या के आरोपी के समर्थन में लोग एकजुट हो गए हैं। आगे स्टोरी में जानेंगे…
मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी ने मैंगियन को पकड़वाया
ब्रायन थॉम्पसन अप्रैल 2021 से यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO के पद पर थे। वे मिनेसोटा में रहते थे।
ब्रायन कंपनी की एक समिट में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे। जैसे ही वे होटल में जाने के लिए दरवाजे के पास पहुंचे एक नकाबपोश हमलावर उनके पास पहुंचा और उनपर गोलियां दाग दी। इसके बाद वह साइकिल से फरार हो गया।
ब्रायन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू की। CCTV की मदद से पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी की।
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी का चेहरा लुइस मैंगियोन से मिलता-जुलता है। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार डॉलर का इनाम रख दिया। घटना के 5 दिन बाद 9 दिसंबर की सुबह मैंगियोन को वेस्ट पेन्सिलवेनिया में मैकडॉनल्ड्स के एक रेस्टोरेंट में देखा गया।
इसके बाद मैकडॉनल्ड्स के एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो मैंगियोन मास्क पहने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था। पुलिस ने उसे मास्क उतारने को कहा। इसके बाद पुलिस ने उसे पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया।
मैंगियोन ने अकेले ही मर्डर को अंजाम दिया
पुलिस के मैंगियोन के पास से एक भरी हुई ग्लॉक मैगजीन और एक 3D पिस्तौल मिली है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिली पानी की बोतल से मिली पानी की बोतल से मिले फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच हो गए हैं। इसके अलावा घटनास्थाल पर मिले गोलियों के सेल उसी गन की है, जो आरोपी के पास से मिले हैं।
इसके अलावा पुलिस को एक चिट्ठी भी मिली है। हालांकि इस चिट्ठी में सीधे तौर पर हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन इसमें लिखा था- इन लोगों का यही अंजाम होना था। ऐसा करना जरूरी भी था।
पुलिस ने इस चिट्ठी से ये अनुमान लगाया है कि आरोपी ने अकेले ही ये काम किया है। वह खुद ही हत्या करने के लिए पैसे जुटा रहा था। हेल्थकेयर CEO ब्रायन को लगी गोलियों के खोखे पर तीन शब्द डिनाइ (मना), डिफेंड (बचाव) और डिपोज (रफा दफा करना) लिखे हुए थे।
न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक जे. एम फेनमैन की किताब डिले, डिनाइ एंड डिफेंड से प्रेरित हैं। यह किताब बीमा कंपनियों पर आधारित है, जो इंश्योरेंस का पैसा क्लेम करने में आनाकानी करती है। ऐसे में इसे यूनाइटेड हेल्थकेयर से जोड़कर देखा जा रहा है।
लोगों में अमेरिका की भ्रष्ट हेल्थकेयर इंडस्ट्री को लेकर गुस्सा है। लोग इस भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो गए हैं। CNN ने मैंगियोन की चिट्ठी और उसके सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बताया है कि वह बीमा कंपनी से नफरत करता था।
मैंगियोन ने हाईस्कूल में बना लिया था मोबाइल ऐप
मैंगियोन बाल्टीमोर का रहने वाला है और एक प्रभावशाली परिवार का है। मैंगियोन का जन्म और पालन-पोषण मैरीलैंड में हुआ था। उसने पेंसिल्वेनिया के आइवी लीग विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी। हत्या करने से पहले हवाई में रह रहा था। उसका परिवार कई दशकों से रियल स्टेट बिजनेस से जुड़ा रहा है।
मैंगियोन फैमिली के पास खुद का एक रेडियो स्टेशन भी था। इस फैमिली के कुछ लोग राजनीति से भी जुड़े हुए हैं। लुइजी मैंगियोन ने बाल्टीमोर के चर्चित गिलमैन स्कूल से पढ़ाई की है। इस स्कूल में एक साल का खर्च 37,690 डालर्स (करीब 32 लाख रुपए) है।
मैंगियोन को उसके दोस्त कॉलेज का सबसे होशियार छात्र मानते हैं। उसने हाई स्कूल में ही एक मोबाइल ऐप बना लिया था।
वह सामाजिक था और लोगों से मिलना जुलना पसंद करता था लेकिन तब उसे राजनीति में रूचि नहीं थी।
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि उसके पास से कई सामान भी मिले हैं, जो घटना से मिलते-जुलते हैं। आरोपी की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चला है कि वह कैलिफोर्निया स्थित ऑनलाइन ऑटो मार्केटप्लेस ट्रूकार में डेटा इंजीनियर के रूप में काम कर चुका है। साल 2023 में उसने नौकरी छोड़ दी थी।
—————————————-
अमेरिका में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत:बर्थडे के मौके पर गलती से खुद को मारी गोली; आज शव घर पहुंचेगा
अमेरिका में पिछले महीने एक 23 साल के भारतीय छात्र ने गलती से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक छात्र का नाम आर्यन रेड्डी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
#अमरक #म #करडपत #CEO #क #हतयर #क #हर #बनय #कन #ह #सल #क #लइज #जसक #मसकन #और #सकस #पक #पर #फद #हए #लग
https://www.bhaskar.com/international/news/the-man-who-killed-a-millionaire-ceo-in-america-is-26-years-old-134113708.html