0

सागर में जीजा ने किया नाबालिग साली से दुष्कर्म: पीलिया का इलाज कराने अस्पताल पहुंची तो जांच में पता चला पीड़िता गर्भवती है – Sagar News

सागर के बहरोल थाना क्षेत्र में नाबालिग से उसके जीजा ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद नाबालिग साली गर्भवती हो गई। इसी बीच वह अस्पताल में इलाज कराने पहुंची तो मामला सामने आया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान लिए। जिसके आधार पर

.

पुलिस के अनुसार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से महिला अपराध संबंधी सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पीड़िता के बयान लिए गए। 14 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि करीब 8 माह पहले जीजा घर आए थे। दीदी प्रेग्नेंट थी तो वह इंदौर में थी।

जीजा 2 से 3 दिन तक घर पर रुके। इसी दौरान पापा काम पर चले गए। मां पानी भरने के लिए गई थी। घर पर कोई नहीं था। मैं और जीजा घर में अकेले थे। तभी जीजा ने जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया। जिसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। जिसके बाद जीजा ने दो से तीन बार शारीरिक संबंध बनाए। फिर चले गए।

पीलिया होने पर बीएमसी इलाज कराने पहुंची थी पीड़िता

अभी मुझे पीलिया हो गया तो मैं दवाई कराने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज आई थी। जहां डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। भर्ती के दौरान जांचें हुई। जांच में डॉक्टर ने बताया कि मैं गर्भवती हूं। मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर उप जेल बंडा में भेजा गया है।

#सगर #म #जज #न #कय #नबलग #सल #स #दषकरम #पलय #क #इलज #करन #असपतल #पहच #त #जच #म #पत #चल #पड़त #गरभवत #ह #Sagar #News
#सगर #म #जज #न #कय #नबलग #सल #स #दषकरम #पलय #क #इलज #करन #असपतल #पहच #त #जच #म #पत #चल #पड़त #गरभवत #ह #Sagar #News

Source link