0

रायसेन में 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व: नगर पालिका ने लगाया शिविर, विधायक और नपा अध्यक्ष ने हितग्राहियों को किया लाभान्वित – Raisen News

रायसेन में 11 से 26 दिसंबर तक जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है, गुरुवार सागर तिराहे पर को नगर पालिका परिषद की और से जनकल्याण शिविर का आयोजन किया। शिविर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी नपा अध्यक्ष सविता जमुना सेन, सीएमओ सुरेखा जाटव सहित पार्षदगण मौजू

.

विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण व विकास के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी 11 दिसम्बर मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान शुरू हो गया है। जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

शिविर में नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए और अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का एक दिवस में निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

शिविर में लोगों को दी योजनाओं की जानकारी।

#रयसन #म #दसबर #तक #जन #कलयण #परव #नगर #पलक #न #लगय #शवर #वधयक #और #नप #अधयकष #न #हतगरहय #क #कय #लभनवत #Raisen #News
#रयसन #म #दसबर #तक #जन #कलयण #परव #नगर #पलक #न #लगय #शवर #वधयक #और #नप #अधयकष #न #हतगरहय #क #कय #लभनवत #Raisen #News

Source link