0

मंदसौर में राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता: झारखंड और मध्य प्रदेश टीमों के बीच आज होगी खिताबी जंग – Mandsaur News

मंदसौर में राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज।

मंदसौर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में शुक्रवार को 68वीं अंडर 14 राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच झारखंड और मध्य प्रदेश टीम के बीच होगा।

.

खेल सचिव लोकेंद्र डाबी ने बताया कि फाइनल मैच और समापन समारोह में अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी होंगी। वहीं, इस समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी।

क्वार्टर फाइनल में 4 टीमों ने लगाया दम

जिला खेल अधिकारी बंसीलाल बारीवाल ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के चार मुकाबले हुए थे। इनमें झारखंड बनाम महाराष्ट्र में 11-0 से झारखंड जीता।

हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश में 3-1 से उत्तर प्रदेश ने जीत हासिल की। उड़ीसा बनाम तमिलनाडु के मैच में 5-0 से उड़ीसा जीता। वहीं, सीबीएसई पानीपत के साथ हुए मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 6-0 से जीत हासिल की।

अंडर 14 राष्ट्रीय बालिका हॉकी टीमों की तस्वीरें…

……….

#मदसर #म #रषटरय #बलक #हक #परतयगत #झरखड #और #मधय #परदश #टम #क #बच #आज #हग #खतब #जग #Mandsaur #News
#मदसर #म #रषटरय #बलक #हक #परतयगत #झरखड #और #मधय #परदश #टम #क #बच #आज #हग #खतब #जग #Mandsaur #News

Source link