मंडला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने नैनपुर की ओर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक में सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना शुक्रवार को जामगांव के चीजगा
.
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और नैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल में ले जाया गया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं नैनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#मडल #म #तज #रफतर #कर #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #एक #यवक #क #मत #दसर #क #हलत #गभर #Mandla #News
#मडल #म #तज #रफतर #कर #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #एक #यवक #क #मत #दसर #क #हलत #गभर #Mandla #News
Source link