0

इंदौर में खाद्य तेल बाजार में कारोबार सुस्ती: तरबूज मगज में मांग भी कमजोर; जानिए आज के मंडी भाव – Indore News

इंदौर मंडी में तरबूज मगज की मांग बेहद कमजोर बनी हुई है, जबकि उपलब्धता अच्छी रहने से भाव घटाकर बोले जा रहे हैं। नारियल में सीमित पूछताछ रहने और बाजार में बड़े मालों की अछत होने से कीमतें मजबूती पर टिकी हुई है। आवक 2 गाड़ी की रही। शकर नीचे में 3710 ऊपर म

.

  • शकर के दाम: शकर 3710-3725 बेस्ट क्वालिटी 3780-3790 गुड करेली 3300-3400 कटोरा 3700-3800 यूपी लड्डू 3800-4000 बरफी 4900 गिलास एक किलो 4500-4800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
  • नारियल के भाव : नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2550-2600, 200 भरती 2750-2800, 250 भरती 3050-3100 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बाक्स में 175-200, कट्‌टे में 155-160 रुपए प्रति किलो बोला गया। वहीं खोपरा बूरा 3400-5700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे।
  • फलाहारी सामग्री : साबूदाना हलका 5800-5950, मीडियम 6000-6050 बेस्ट 6050-6100 मोरधन 10600 सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपए।
  • पूजन सामग्री : देशी कपूर 730 से 740, ब्रांडेड कपूर 750, पूजा बादाम 115-130, बेस्ट 220, पूजा सुपारी 425-450, चिकनी सुपारी 625 अरीठा 125, सिंदूर (25 किलो) 7500 रुपए।

मसाला सामग्री

हल्दी निजामाबाद 265, हल्दी लालगाय 275-190, काली मिर्च गारबल 655-658 एटम 675-680, मटरदाना 715-750, जीरा ऊंझा 292 से 305, मीडियम 308 से 316 बेस्ट 323-333 सौंफ मोटी 101 से 125, मीडियम 175 से 275, बेस्ट 285 से 310, बारीक 280-325, लौंग मीडियम 760 से 775, बेस्ट 800-815 दालचीनी 245-262, जायफल 700-750, जावत्री 1750-1800, बेस्ट 1850-1900 बड़ी इलायची 1425 से 1475 बेस्ट 1550 से 1675 पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 440 से 485, बेस्ट 525-595, शाहजीरा खर 350-400 ग्रीन 860-900, तेजपान 90-95, नागकेसर 925 से 950, सौंठ 375 से 400, धोली मूसली 15005 से 1600, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3350, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3150, पावडर 850-950, हरी इलायची 2350-2400 मीडियम बोल्ड 2750 से 2950 बोल्ड 3050-3175 एक्सट्रा बेस्ट 3225-3250 पानबार 2250 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपए।

सूखे मेवे काजू डब्ल्यू 240-975-1050, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 875 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300 840-875 काजू जेएच 860-900, टुकड़ी 820-840, बादाम इंडिपेंडेंट 705-715 ऑस्ट्रेलियन 740-750 अमेरिकी 740-800 टॉच 600-625 खसखस 825-875 बेस्ट 1050-1225, तरबूज मगज 380-390 खारक 111-125 मीडियम 145 से 165 बेस्ट 200 से 225 ए. बेस्ट 250-275 किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 475-600, इंडियन 190 से 200 बेस्ट 220 से 240, चारोली 1925 से 1975, बेस्ट 2075-2100 मुनक्का 350 से 550 बेस्ट 850 से 875, ए. बेस्ट 900-910 अंजीर 840 से 1140 बेस्ट 1240 से 1540 मखाना 1100 से 1250, मीडियम 1250 से 1350 बेस्ट 1575-1625 केसर ब्रांडेड 175 से 185 अन्य 160-170 पिस्ता कंधारी 2400-2500 पिस्ता पिशोरी 2600-2700 मीडियम 1300-1450 नमकीन पिस्ता 850 से 950 अखरोट पैकिंग 525-611 बेस्ट अखरोट 620 से 625, अखरोट गिरी 850-1150 जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 575-600 रुपए के भाव रहे।

काबुली चने की कीमतों में गिरावट, मांग अच्छी

काबुली चने में लोकल के साथ ही निर्यातकों की पूछताछ धीरे-धीरे बाजार में बढ़ रही है, जबकि आवक पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से भाव पिछले कुछ दिनों से धीमी गति से बढ़ रहे है। गुरुवार को काबुली चना कंटेनर में 300-400 रुपए प्रति क्विंटल तक उछल गया। बाजार में मांग अच्छी बनी हुई है। मंडी में काबुली चने की वक 1973 बोरी रही। मंडी में काबुली चना मीडियम 8000-11500 बेस्ट 12000-13050 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 14800, 44/46 14400, 58/60 11700 60/62 11500, रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे।

दलहन चना कांटा 6575-6600 विशाल 6425-6450 डंकी चना 5800-6000 मसूर 6000 नई कर्नाटक महाराष्ट्र 9800-10200 नई निमाड़ी 8000-9000 मूंग गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300 उड़द बेस्ट 8300-8800 उड़द मीडियम 6500-7800 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल के भाव बताए गए।

दालों के दाम

चना दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8600 मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750 मूंग दाल 9100-9200 बेस्ट 9300-9500 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 9100-9200 मीडियम 10300-10400 बेस्ट 15000-15100 ए. बेस्ट 16000-16100 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16400 उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 11100-11100 बेस्ट 11300-11500 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे।

चावल के भाव

चावल व्यापारी दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 काली मूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3500-3700, हंसा सेला 3700-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4700-5100 रु. क्विंटल।

अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार में कारोबार सुस्त रहने के साथ ही बिकवाली का दबाव बढ़ने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को इंदौर में सोयाबीन तेल रिफाइंड घटकर 1240-1245 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 इंदौर पाम 1400 रुपए प्रति 10 किलो रह गया। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5850 एवरेज 5500-5600 सोयाबीन 4150-4200 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई।

लूज तेल के भाव

मूंगफली तेल इंदौर 1460-1480, मुंबई मूंगफली तेल 1500 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1240-1245 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 इंदौर पाम 1400 मुंबई सोया रिफाइंड 1275, मुंबई पाम तेल 1350, राजकोट तेलिया 2320, गुजरात लूज 1425, कपास्या तेल इंदौर 1205 रुपए प्रति दस किलो।

प्लांट सोयाबीन भाव

ब्रांड रुपए/क्विंटल
अवि उज्जैन 4275
बैतूल ऑयल सतना 4225
बैतूल ऑयल 4300
धानुका सोया नीमच 4250
धीरेंद्र सोया नीमच 4250
दिव्य ज्योति पचोर 4190
गुजरात अंबुजा, मंदसौर 4210
हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4260
आइडिया लक्ष्मी, देवास 4200
केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4200
खंडवा ऑयल 4180
कृति (कास्ता) देवास 4200
मित्तल सोया देवास 4225
एमएस साल्वेंक्स नीमच 4225
नीमच प्रोटीन 4250
पतंजलि फूड 4200
प्रकाश पीथमपुर 4275
प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4225
रामा फास्फेट, धरमपुरी 4250
राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4250
आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4325
सांवरिया इटारसी 4200
श्रीमहेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4100
सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4250
सालासर हरदा 4250
सतना सॉल्वेंट 4161
सूर्या फूड मंदसौर 4275
वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका, कालापीपल 4175
वर्धमान सॉल्वेंट, जावरा 4260
विप्पी सोया देवास 4220
नोट: भाव रुपए प्रति क्विंटल में।

कपास्या खली

(60 किलो भरती) इंदौर 1850 देवास 1850 उज्जैन 1850 खंडवा 1820, बुरहानपुर 1820, अकोला 2750 रु.।

सोना-चांदी में तेजी

इंदौर में गुरुवार को कॉमेक्स पर सोना 15 डॉलर उछलकर 2709 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 24 सेंट बढ़कर 31.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा। सोना केडबरी नकद में सुधरकर 79700 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपए बढ़कर 93900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2709 डॉलर तक जाने के बाद 2726 डॉलर और नीचे में 2699 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.90 डॉलर तक जाने के बाद 32.31 डॉलर और नीचे में 31.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 79700 सोना (आरटीजीएस) 80300 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73500 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 78600 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 93900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 94900 चांदी टंच 94100 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपए प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 93400 रुपए पर बंद हुई थी।

उज्जैन सोना केडबरी 79800 सोना रवा 79700 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 94000 चांदी टंच 93900 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 1000 रुपए नग के भाव रहे।

#इदर #म #खदय #तल #बजर #म #करबर #ससत #तरबज #मगज #म #मग #भ #कमजर #जनए #आज #क #मड #भव #Indore #News
#इदर #म #खदय #तल #बजर #म #करबर #ससत #तरबज #मगज #म #मग #भ #कमजर #जनए #आज #क #मड #भव #Indore #News

Source link