0

दो युवकों की दबंगई से परेशान परिवार: एसपी से लगाई न्याय की गुहार, SP ने पुलिस को दिए निर्देश – Vidisha News

विदिशा की कुरवाई तहसील के तमोइया गांव में एक परिवार गांव के दो युवकों की दबंगई से परेशान है। पीड़ित परिवार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से न्याय की मांग की।

.

पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 दिसंबर को तमोईया गांव के नीरज दांगी और सूरज दांगी ने उनके घर में घुसकर उनकी नाबालिग बेटी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया था। जब नाबालिग के माता-पिता ने रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके माता-पिता और दादी को पीटा। इससे पहले भी आरोपियों ने गांव के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को गालियां दी थी और स्कूल के रसोई घर पर कब्जा कर लिया था।

शिकायत में बताया गया ति 2 साल में करीब 5 से 6 शिकायतें सामने आने के बाद भी कुरवाई पुलिस ने आज तक कार्रवाई नहीं की है।

एसपी रोहित काशवानी ने कुरवाई एसडीओपी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी का कहना है कि इस तरह की घटना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

#द #यवक #क #दबगई #स #परशन #परवर #एसप #स #लगई #नयय #क #गहर #न #पलस #क #दए #नरदश #Vidisha #News
#द #यवक #क #दबगई #स #परशन #परवर #एसप #स #लगई #नयय #क #गहर #न #पलस #क #दए #नरदश #Vidisha #News

Source link