0

ग्वालियर से 2 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे भोपाल: शहर जिला कांग्रेस ने कहा- वादा खिलाफी के विरोध में करेंगे विधानसभा घेराव – Gwalior News

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर डॉ. देवेन्द्र शर्मा बताते हुए कि भोपाल प्रदर्शन में ग्वालियर से कार्यकर्ता जा रहे हैं।

भोपाल में 16 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में ग्वालियर से 2 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि विधानसभा घेराव किसानों की समस्या, महिलाओं के शोषण ,बलात्कार, कानून व्यवस्था, जनता

.

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा-

आज प्रदेश कर्ज में डूबता जा रहा है। भाजपा सरकार अपने मेनिफेस्टो को पूरा नहीं कर रही है। किसानों को MSP पर अनाज खरीदी की बात कही थी, लेकिन उन्हें नहीं दी जा रही है। बीजेपी ने किसानों को सोयाबीन के 6 हजार रुपए का भाव करने का वादा किया था, लेकिन वह 4900 रुपए करके रह गए। साथ ही किसानों को गेहूं के दाम 2700 रुपए देने थे वह नहीं दे रहे हैं। किसानों को खाद नहीं मिल रही है।

QuoteImage

ग्वालियर से 2 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा की वादाखिलाफी और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यह निर्णय लिया है कि 16 दिसंबर को भोपाल में बीजेपी सरकार के खिलाफ घेराव प्रदर्शन करेंगे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2F2-thousand-congress-workers-will-go-to-bhopal-from-gwalior-134115932.html
#गवलयर #स #हजर #कगरस #करयकरत #जएग #भपल #शहर #जल #कगरस #न #कहवद #खलफ #क #वरध #म #करग #वधनसभ #घरव #Gwalior #News