0

धार में जिला स्वास्थ्य अधिकारी 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया: लोकायुक्त ने देर रात किया ट्रेप, प्राइवेट अस्पताल संचालक की शिकायत पर कार्रवाई – Dhar News

लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।

.

जानकारी के अनुसार, धार के श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान ने आरोपी डॉ. मोदी पर हॉस्पिटल से जुड़ी शिकायतों को खत्म करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जांच में शिकायत सही मिली। इसी आधार पर लोकायुक्त टीम ने डॉ. मोदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

देर रात तक चलती रही कार्रवाई आरोपी डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने डॉ. मोदी को गिरफ्तार कर लिया है और कागजी कार्रवाई हो रही हैं।

ट्रेप दल में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, शैलेन्द्र वघेल, चेतन परिहार, श्रीकृष्णा अहिरवार शामिल रहे।

#धर #म #जल #सवसथय #अधकर #हजर #रशवत #लत #पकड़य #लकयकत #न #दर #रत #कय #टरप #परइवट #असपतल #सचलक #क #शकयत #पर #कररवई #Dhar #News
#धर #म #जल #सवसथय #अधकर #हजर #रशवत #लत #पकड़य #लकयकत #न #दर #रत #कय #टरप #परइवट #असपतल #सचलक #क #शकयत #पर #कररवई #Dhar #News

Source link