0

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट बारिश के कारण दोबारा रुका: ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 28/0, मैकस्वीनी-ख्वाजा की जोड़ी नाबाद

ब्रिस्बेन34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद सिराज ने मैच के शुरुआती ओवर्स में अपनी स्विंग और बाउंस से कंगारू बैटर्स को परेशान किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। द गाबा स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। फिलहाल, ब्रिस्बेन में बारिश लौट आई है और खेल दोबारा रोका गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बिना नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।

5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 295 रन और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

लाइव अपडेट्स

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिस्बेन में बारिश लौटी, खेल दोबारा रुका

ब्रिस्बेन में बारिश लौट आई है और खेल दोबारा रोका गया है।

01:23 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बारिश के बाद खेल शुरू, ख्वाजा ने सिराज की बॉल पर चौका जमाया

बारिश बंद होने के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है। उस्मान ख्वाजा ने मोहम्मद सिराज की शॉर्ट लेंथ बॉल पर पुल करते हुए चौका जमाया।

01:06 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

मैदान से कवर्स हटे, थोड़ी देर में खेल शुरू होगा

ब्रिस्बेन में बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं। सुबह 6:45 बजे खेल दोबारा शुरू होगा।

12:50 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बारिश के कारण खेल रुका, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/0

बारिश के कारण खेल रोका गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवर में बिना नुकसान के 19 रन बना लिए हैं।

12:25 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पहले ओवर में लेग बाई का चौका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नई बॉल से शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने पहली बॉल खेली। इस ओवर की तीसरी बॉल पर लेग बाई से चौका आया।

जसप्रीत बुमराह ने नई बॉल से भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की।

जसप्रीत बुमराह ने नई बॉल से भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की।

12:23 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मैच खेल रहे

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर 110 मैच खेल चुके हैं।

12:11 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

12:07 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पैट कमिंस बोले- टीम काफी उत्साहित

QuoteImage

टीम काफी उत्साहित हैं, विकेट अच्छी है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर अच्छे रन खड़ा करेंगे।

QuoteImage

12:06 AM14 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

रोहित बोले- अहम पलों को पक्ष में करने की कोशिश करेंगे

QuoteImage

पिच पर घास है और ओवरकास्ट परिस्थितियां भी हैं। इसलिए हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। टीम की कोशिश अहम पलों को अपने पक्ष में करने की होगी। गाबा में खेलना हमेशा अच्छा रहता और पिच काफी नरम लग रही है और खेल बढ़ने के साथ ही बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती चलेगी।

QuoteImage

11:54 PM13 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आकाश दीप और जाडेजा को मौका दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी कराई है।

टॉस का सिक्का उछालते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

टॉस का सिक्का उछालते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

11:46 PM13 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

टॉस का रोल ​​​​​​

ब्रिस्बेन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। यहां अब तक 66 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 26 मैच ही जीते हैं। लेकिन पिछले 4 मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 3 में जीत मिली है।

11:46 PM13 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

वेदर कंडीशन

इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर को सबसे ज्यादा 88% बारिश होने के चांस हैं। मैच के दूसरे दिन 49% और चौथे दिन 42% बारिश के आसार हैं। तीसरे और पांचवें दिन भी 25-25% बारिश के अनुमान हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरतऑसटरलय #तसर #टसट #बरश #क #करण #दबर #रक #ऑसटरलयई #टम #क #सकर #मकसवनखवज #क #जड़ #नबद
[source_link