डिजाइन और बिल्ड
Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक SUV अगले साल मार्केट में पेश होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में इससे पर्दा उठाया है। यह लम्बाई में 4,999 mm, चौड़ाई में 1,996 mm, और ऊंचाई में 1,600 mm का है। इसका व्हीलबेस 3,000 mm का है। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसमें एक 220kW की मोटर फ्रंट में है, और 228kW की मोटर रियर में है। यह 508kW की कंबाइंड आउटपुट देता है। जो कि इसे 253 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड तक ले जाने के लिए काफी है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी में लिथियम NMC बैटरी लगी है जिसे CATL द्वारा सप्लाई किया गया (via) है। संभावना है कि इसमें जबरदस्त रेंज फीचर देखने को मिल सकता है। डिजाइन के बारे में कुल मिलाकर कहें तो यह SU7 सिडान से काफी मेल खाता है। इसकी इमेज सीईओ Lei Jun द्वारा Weibo पर शेयर की गई है जिससे एक स्पोर्टी और मॉडर्न लुक वाले एसयूवी से पर्दा उठता है।
इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 800 किलोमीटर की है। यह दो वेरिएंट्स – SU7 और SU7 Max में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 2.78 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसमें 668 bhp की अधिकतम पावर और 838 Nm का पीक टॉर्क है।
किन से है मुकाबला
Xiaomi के लिए EV मार्केट में लीड करने की राह बहुत आसान नहीं है। Tesla से कंपनी को सबसे ज्यादा कंपीटिशन का सामना करना पड़ सकता है। Tesla Model Y SUV न सिर्फ ग्लोबल मार्केट में, बल्कि चीन में भी टॉप सैलर्स SUV में शुमार है। इसी के साथ घरेलू कंपनी BYD और Nio से भी शाओमी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
प्राइस पर होगी नजर
Xiaomi YU7 की सफलता इसके प्राइस पर भी बहुत अधिक निर्भर कर सकती है। कंपनी का इतिहास रहा है कि स्मार्टफोन मार्केट में यह प्रतिद्वंदियों को प्राइस में पछाड़ कर अपना प्रोडक्ट सबके सामने लेकर आती है। लेकिन, EV मार्केट में चीजें वैसी नहीं हैं। EV बनाना काफी महंगा होता है और यहां पर क्वालिटी बनाए रखते हुए प्राइस को कंपिटीटिव रखना आसान बात नहीं है।
Tesla का Model Y चीन में 249,900 युआन (लगभग 29,11,000 रुपये) से शुरू है। संभावना है कि शाओमी इसी प्राइस के आसपास अपने अपकमिंग EV को लॉन्च कर सकती है। YU7 को लेकर कंपनी ने रहस्य बनाया हुआ है। लेकिन सीईओ की ओर से पुष्टि की गई है कि यह इलेक्ट्रिक SUV अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।
Source link
#Xiaomi #YU7 #इलकटरक #SUV #मचएग #म #खलबल #हग #253kmh #टप #सपड #जन #सबकछ
2024-12-14 07:31:21
[source_url_encoded