आयोग ने परीक्षा के लिए ़17 आब्जर्वर को नियुक्त किया है। इनमें से तीन आब्जर्वर इंदौर में निगाह रखेंगे। तीनों ही सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बिंदु पर गाइडलाइन में विस्तृत रुप से उल्लेख किया है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 14 Dec 2024 05:03:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Dec 2024 05:08:42 PM (IST)
HighLights
- प्रदेश के 2 शहरों में 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
- इस दौरान 323 शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
- लगभग 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रविवार को प्रदेशभर में राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट का आयोजन करेगा, इसके लिए एक दर्जन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 323 शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है।
इंदौर में 70 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
- सेट परीक्षा म्यूजिक, गणित, कम्प्युटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषयों के लिए होगी।
- इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे, जिसके लिए शहर में 70 केंद्र बनाए गए हैं।
- वहीं, इंदौर सहित भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में 323 केंद्र बनाए गए हैं।
- आयोग ने मार्च में विज्ञापन निकाला था, जिसमें 21 मार्च से 20 अप्रैल से आवेदन मांगवाए गए थे। लगभग 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे।
300 अंकों का होगा पेपर
- सेट आफलाइन पद्धति होगी, जो ओएमआर शीट आधारित होगी। परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक करवाई जाएगी।
- प्रत्येक अभ्यर्थी को दो पेपर हल करना होंगे, जिसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है। पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे।
- 300 अंक के दोनों पेपर होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे।
- ये सभी आब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। केंद्रों पर 100-150 अभ्यर्थी होंगे।
- अधिकारियों के मुताबिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेपर होंगे।
- सही उत्तर पर अभ्यर्थियों को दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
Source link
#MPPSC #Exam #रजय #पतरत #परकष #सड #क #परदशभर #म #बनए #गए #कदर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mppsc-exam-state-eligibility-test-on-sunday-323-centers-set-up-across-state-8372412