प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है मेहनत और लगन के दम पर मंजिल पाई जा सकती है, कुछ इन्हीं बातों को परिभाषित किया है। नंदबाग कॉलोनी स्थित चैतन्य धाम के रहने वाले आकाश ने तमाम कठिनाइयों का सामना कर आर्मी में जाने का अपना सपना साकार किया है।
.
पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने आकाश के इस सफर में उनका पूरा साथ दिया। आकाश ने अपनी सफ़लता के पीछे उषा ठाकुर और उनकी बाल गृह संस्था को श्रेय दिया है। आकाश का शाल-श्रीफल और पुष्प माला से विधायक उषा ठाकुर, शिवम वर्मा , प्रभारी कलेक्टर व निगम आयुक्त अनुराग पांडे सदस्य बाल संरक्षण आयोग , धर्मेंद्र पांड्या, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रामनिवास बुधौलिया एवं संस्था के अध्यक्ष अनिल अवस्थी, सचिव प्रशांत तिवारी एवं सहयोगी बालचंद्र विश्वकर्मा , अधीक्षक संध्या मालवीय ने सम्मान किया ।
आकाश का सम्मान करते पदाधिकारी
संस्था की संरक्षक उषा ठाकुर के प्रोत्साहन और सहयोग से बालक का मेजर सुरेंद्र सिंह की आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश करवाया गया। आकाश के दृढ़ संकल्प अथक परिश्रम से उसका आर्मी में सिलेक्शन हो गया है। वह देश की चौथी अग्निवीर सैनिक भर्ती का सैनिक है, उसे एशिया का सबसे बड़ा आर्टिलरी तोपखाना सेंटर नाशिक प्रशिक्षण के लिए प्राप्त हुआ, जहां कठिन ट्रेनिंग पूरी की और वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ है। उषा ठाकुर ने आकाश को देश सेवा मे आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
विधायक उषा ठाकुर के साथ आकाश
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि चैतन्य धाम में और भी कई आकाश हैं जो आसमान को छूने की तैयारी कर रहे हैं। यहां न केवल बच्चों को शिक्षा दी जाती है चरित्र का निर्माण भी किया जाता है। हम असहाय बच्चों का हाथ पकड़कर उन्हें सफ़लता की मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रहीं है। शिवम वर्मा ने कहा कि कई सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने आकाश की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
#चतनयधम #इदर #म #आकश #क #सफलत #पर #सममन #तमम #कठनइय #क #समन #कर #आरम #म #जन #क #सपन #कय #सकर #Indore #News
#चतनयधम #इदर #म #आकश #क #सफलत #पर #सममन #तमम #कठनइय #क #समन #कर #आरम #म #जन #क #सपन #कय #सकर #Indore #News
Source link