0

दोस्ती, यौन शोषण फिर ब्लैकमेलिंग…, घर में अकेली छात्रा से दुष्कर्म कर दोस्तों ने बनाया वीडियो, ऐंठे 22 लाख रुपए

शहर के गोला का मंदिर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा के साथ दोस्त लवकुश गुर्जर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई और दोस्त भी यहां थे। इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से 22 लाख रुपए छात्रा से ऐंठ लिए।

By amit mishra

Publish Date: Sat, 14 Dec 2024 09:48:26 PM (IST)

Updated Date: Sat, 14 Dec 2024 09:48:26 PM (IST)

ग्वालियर में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला। (फाइल फोटो)

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा के साथ दोस्त लवकुश गुर्जर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई और दोस्त भी यहां थे। इन लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को इस हद तक परेशान कर लिया कि वह अपने फूफा के घर में रखे रुपए छिप-छिपकर आरोपियों को देने लगी। 22 लाख रुपए छात्रा से ऐंठ लिए। उसके बाद भी ओर रुपए की मांग की, तब छात्रा ने परिजनों को बताया। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

मूल रूप से भिंड के गोरमी की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा के घर के पास ही लवकुश गुर्जर रहता है। लवकुश ने छात्रा से दोस्ती कर ली। उसके बाद फोन पर छात्रा से बात करने लगा। छात्रा के परिजनों को पता लगा तो छात्रा को ग्वालियर में गोला का मंदिर इलाके में रहने वाली बुआ के घर भेज दिया।

छात्रा के कारण लवकुश भी ग्वालियर आ गया। उसने छात्रा तक गुपचुप मोबाइल पहुंचा दिया। छात्रा से बात करता रहा। एक दिन छात्रा घर पर अकेली थी, तभी लवकुश अपने भाई सचिन गुर्जर, दोस्त इंद्रजीत और वीरेंद्र गुर्जर के साथ घर पहुंच गया।

छात्रा को दी वीडियो वायरल करने की धमकी

छात्रा को जबरन कमरे में ले गया और धमकाकर दुष्कर्म किया। छात्रा ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। उसके भाई सचिन और इंद्रजीत ने वीडियो बना लिया। फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे।

छात्रा से 22 लाख रुपये धमकाकर वसूले

सबसे पहले महंगा मोबाइल खरीदने के लिए रुपए मांगे। उसके बाद अलग-अलग बार में 22 लाख रुपए ले लिए। छात्रा के फूफा जमीन कारोबारी हैं, इसलिए घर की तिजोरी में काफी पैसा रखा रहता था। छात्रा छिपकर यही पैसा आरोपियों को देती रही। पैसे की मांग ही खत्म नहीं हुई तो छात्रा ने परिजनों को बताया। बीते रोज इस मामले में एफआइआर दर्ज की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-mp-crime-gwalior-news-after-raping-a-girl-alone-at-home-friends-made-an-obscene-video-extorted-rs-22-lakh-from-the-victim-in-gwalior-8372475
#दसत #यन #शषण #फर #बलकमलग.. #घर #म #अकल #छतर #स #दषकरम #कर #दसत #न #बनय #वडय #ऐठ #लख #रपए