यह बात ध्यान रखें कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपकी कन्फर्म टिकट होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि खाना आर्डर करते समय आपको अपना पीएनआर और ट्रेन डिटेल्स डालनी होती है। आप अपने आर्डर को 1 घंटे पहले से 4 दिन पहले तक कर सकते हैं। जोमैटो अपने यूजर्स को डिलीवरी के 2 घंटे पहले तक आर्डर कैंसिल करने की अनुमति देता है। साथ ही यह ट्रेन के रनिंग स्टेटस को रियल टाइम चेक करता है और उसी अनुसार आर्डर डिलीवर करता है।
जोमैटो से अपनी ट्रेन की डाट पर खाना कैसे मंगवाएं?
अपने स्मार्टफोन पर जोमैटो ऐप खोलें
ऐप में सर्च बार में ‘ट्रेन’ सर्च करें
इसमें पीएनआर नंबर डालने का विकल्प आएगा, उसमे अपना पीएनआर डालें
इसके बाद आपको उपलब्ध रेस्टोरेंट की लिस्ट दिखाई देगी
अपनी पसंद के रेस्टोरेंट का चुनने के बाद डिलीवरी स्टेशन का चयन करें
पेमेंट कर के आर्डर प्लेस कर दें
और बस हो गया आपका काम खत्म। जोमैटो आपके बताए गए स्टेशन पर आपकी सीट पर आपको आर्डर किया गया खाना समय पर डिलीवर कर देगा और आप बस अपनी यात्रा और मनपसंदीदा खाने का आनंद लें।
Source link
#टरन #म #Zomato #स #खन #कस #कर #ऑरडर
2024-12-14 14:58:01
[source_url_encoded