0

टीकमगढ़ के गोंगाबेर हनुमान मंदिर में महंत की चादरपोसी: हरि कृष्ण शास्त्री महाराज को नियुक्त किया महंत, जिले भर के साधु संत हुए शामिल – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर सागर रोड स्थित प्रसिद्ध गोंगाबेर हनुमान मंदिर में रविवार को नए महंत की चादरपोसी की गई। इस मौके पर जिले भर के साधु संत और श्रद्धालु शामिल हुए।

.

मंदिर समिति के सदस्य अखिलेश तिवारी ने बताया कि करीब 6 महीने पहले मंदिर के महंत चित्रकोटि महाराज का निधन हो गया था। उनके स्वर्गवास के बाद हरि कृष्ण शास्त्री महाराज को मंदिर की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आज जिले भर के साधु-संतों की उपस्थिति में उनकी चादरपोसी कराई गई है।

संतों ने विधि-विधान से फूल माला पहनाकर हरि कृष्ण शास्त्री महाराज को मंदिर का महंत घोषित किया।

कार्यक्रम में झिरकी बगिया हनुमान मंदिर, धूरकोट हनुमान मंदिर, लिधौरा मंदिर, बौरी हनुमान मंदिर सहित जिले भर के प्रमुख मंदिरों के साधु संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फूल माला पहनाकर हरि कृष्ण शास्त्री महाराज को गोंगाबेर हनुमान मंदिर का महंत नियुक्त किया। मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिले भर से आए साधु संतों का भंडारा हुआ और भक्तो को प्रसाद बांटा गया।

इस मौके पर भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी, प्रमोद पटसारिया, राजकुमार पाठक, प्रफुल्ल द्विवेदी सहित शहर के लोग मौजूद रहे।

#टकमगढ #क #गगबर #हनमन #मदर #म #महत #क #चदरपस #हर #कषण #शसतर #महरज #क #नयकत #कय #महत #जल #भर #क #सध #सत #हए #शमल #Tikamgarh #News
#टकमगढ #क #गगबर #हनमन #मदर #म #महत #क #चदरपस #हर #कषण #शसतर #महरज #क #नयकत #कय #महत #जल #भर #क #सध #सत #हए #शमल #Tikamgarh #News

Source link