शाजापुर कोतवाली पुलिस ने अपने घर से गायब हुई एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने रविवार दोपहर 12 बजे करीब जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिसंबर 2024 को फरियादी अब्दुल ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर एसपी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया था।
जिस पर तत्काल प्रकरण की नाबालिक अपर्हता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु एक टीम गठित कर पतारसी हेतु रवाना किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डबरा रेल्वे स्टेशन से नाबालिक अपर्हता दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में नाबालिक अपर्हता के न्यायालय में धारा 183 बी.एन.एस. एस के अन्तर्गत कथन उपरान्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली संतोष वाघेला, उप निरीक्षक . जया सुनेरी. प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सोलंकी, आरक्षक मनीष धौलपुरिया एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
#नबलग #क #बरमद #कर #परजन #स #मलवय #कतवल #पलस #न #एक #आरप #क #कय #गरफतर #shajapur #News
#नबलग #क #बरमद #कर #परजन #स #मलवय #कतवल #पलस #न #एक #आरप #क #कय #गरफतर #shajapur #News
Source link