मढ़ी तूमैंन गांव की एक महिला की रविवार को धान की सफाई करने वाले पंखा की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला पंखा के पास में ही झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान उसका शॉल फंस गया और महिला पछाड़ खाकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर
.
मृतिका लीला बाई पत्नी सुदर्शन शर्मा उम्र 55 वर्ष के परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में ही धान की सफाई करने के लिए पंखा लगाया था। इस पंखा से फसल की सफाई कर रहे थे, तभी लीला बाई झाड़ू लगाते- लगाते पंख के पास आ गई। ठंड से बचाव के लिए वह शॉल ओड हुए थी। वहीं, शॉल पंखा में फंस गया, जिसके कारण से यह घटना हो गई।
महिला को परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन शव घर ले जाने लगे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
#फख #क #चपट #म #आन #स #महल #क #मत #धन #क #सफई #करत #समय #शल #फसन #स #हआ #हदस #Ashoknagar #News
#फख #क #चपट #म #आन #स #महल #क #मत #धन #क #सफई #करत #समय #शल #फसन #स #हआ #हदस #Ashoknagar #News
Source link